BSNL (भारत संचार निगम लिमिटेड) सरकारी टेलीकॉम कंपनी ने दो नए लॉन्ग टर्म प्रीपेड रिचार्ज प्लान (BSNL Prepaid Recharge Plan) पेश कियै हैं। इन दो नए प्रीपेड रिचार्ज प्लान की कीमत क्रमश: 1,399 और 1,001 रुपये है। BSNL का मानना है कि इन दोनों लॉन्गटर्म प्रीपेड प्लान से वह Reliance Jio, Airtel और Vodafone को कड़ी टक्कर देगी। बता दें कि BSNL इन दोनों नए प्लान्स के साथ 270 रुपये की वैलिडिटी ऑफर कर रही है। BSNL के इन दोनों प्लान के साथ यूजर्स को मिलने वाले बेनिफिट इस प्रकार हैं। Also Read - Jio ने 11 रुपये वाला प्रीपेड प्लान किया रिवाइज, अब मिलेगा दोगुना से भी ज्यादा डेटा
BSNL Rs 1,399 Prepaid Recharge Plan Details
इस प्लान के साथ BSNL यूजर्स को 270 दिनों की वैलिडिटी ऑफर कर रही है। इस दौरान यूजर्स को अनलिमिडेट लोकल, नेशनल और रोमिंग कॉलिंग बेनिफिट मिलते हैं। लेकिन दिल्ली और मुंबई के MTNL (महानगर टेलीफोन निगम लिमिटेड) के यूजर्स को रोमिंग कॉलिंग का बेनिफिट नहीं मिलेगा। इसके साथ ही यूजर्स को डेली के 50 SMS और 1.5GB डेली डेटा मिलेगा। Also Read - BSNL फ्री में दे रही लाइफटाइम वैलिडिटी, करना होगा सिर्फ एक काम
BSNL Rs 1,001 Prepaid Recharge Plan Details
अब बात करते हैं BSNL के दूसरे प्रीपेड रिचार्ज प्लान के बारे में, जिसकी कीमत 1,001 रुपये है। इसकी वैलिडिटी भी 270 दिनों की है। इसके साथ यूजर्स अनलिमिटेड नेशनल और लोकल कॉलिंग का बेनिफिट मिलता है। वहीं यूजर्स को 270 दिनों के लिए 750 SMS और मात्र 9GB इंटरनेट डेटा मिलता है। Also Read - BSNL के नए 365 रुपये वाले प्रीपेड प्लान में करें साल भर अनलिमिटेड बातें
BSNL के ये दोनों नए प्लान 25 जुलाई से लागू है जो कि 90 दिनों तक यानी 25 अक्टूबर तक वैलिड रहेंगे। टेलीकॉम टॉक की रिपोर्ट के मुताबिक, BSNL के लॉन्गटर्म प्लान फिलहाल आंध्र प्रदेश और तेलंगाना सर्कल में उपलब्ध हैं। BSNL इन दोनों प्लान को दूसरे सर्कल में लागू करेगी या नहीं फिलहाल इसकी जानकारी उपलब्ध नहीं है।
BSNL Star Membership
BSNL बीते कई दिनों से नए-नए प्लान पेश कर रहा है। हाल में ही सरकारी कंपनी ने नया स्टार मेंबरशिप (BSNL Star Membership) प्लान पेश किया था, जिसकी कीमत 498 रुपये थी। इस प्लान की वैलिडिटी 365 दिनों की है। इस प्लान में यूजर्स को अनलिमिटेड लोकल और नेशनल कॉलिंग के साथ 30 GB इंटरनेट डेटा और डेली 100 SMS का बेनिफिट मिलता है।