रिलायंस जियो द्वारा अनलिमिटेड मुफ्त वॉयस और वीडियो कॉलिंग की सुविधा देने के बाद से ही कई टेलीकॉम कंपनियों ने नए पैक लॉन्च किए हैं। जिनमें वोडाफोन, आइडिया, एयरटेल और एयरसेल आदि कई टेलीकॉम कंपनियां शामिल हैं। वहीं अब बीएसएनएल ने भी अपने उपभोक्ताओं के लिए एक नया प्लान लॉन्च किया है। 144 रुपए के नए प्लान में अनलिमिटेड लोकल और एसटीडी कॉल का लाभ लिया जा सकता है। Also Read - BSNL ने लॉन्च किए 2 नए प्लान, महीनेभर होगी फ्री बातें और हर दिन मिलेगा 2GB डेटा
Also Read - BSNL के इस प्लान में 180 दिन तक मिलता है डेली 3GB डेटा, नहीं पड़ेगी Wi-Fi की जरूरतबीएसएनएल द्वारा रिलायंस जियो को टक्कर देने के लिए लॉन्च किए 144 रुपए के प्लान की वैधता एकी महीने है और इसमें उपभोक्ता किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटेड लोकल और एसटीडी कॉल कर सकते हैं। यह प्लान केवल 6 महीने के लिए ही वैध है। इसका उपयोग प्रीपेड और पोस्टपेड दोनों उपभोक्ता कर सकते हैं। Also Read - BSNL का 'धाकड़' रिचार्ज प्लान, बिना किसी लिमिट के मिलेगा 600GB इंटरनेट
बीएसएनएल के चेयरमैन और प्रबंध निदेशक अनुपम श्रीवास्तव ने कहा कि ‘योजना छह महीने के लिये वैध है। इसके अंतर्गत एक महीने के लिये किसी भी नेटवर्क पर असीमित लोकल और एसटीडी कॉल की पेशकश की गई है। इसके साथ ही इसमें 300एमबी डाटा भी होगा।’
उपभोक्ताओं के लिए दो नये पैक लॉन्च करते हुए श्रीवास्तव ने कहा कि नये पैक के साथ कॉल पूरी तरह मुफ्त है। यह प्रीपेड और पोस्टपेड दोनों ग्राहकों के लिये यह उपलब्ध होंगे। दूरसंचार सेवा प्रदाता कंपनी ने देश में 4,400 वाईफाई हॉटस्पाट शुरू करने समेत कई कदम उठाये हैं।
उन्होंने कहा, ‘हमने देश भर में 4,400 हॉटस्पाट शुरू किए हैं। मुझे लगता है कि चेन्नई के पास ही महाबलीपुरम में इसी प्रकार का वाईफाई हॉटस्पॉट है। हमारी योजना इसका विस्तार करना है। अगले एक साल में हमारे पास 40,000 वाईफाई हॉटस्पाट होंगे।’
बीएसएनएल द्वारा इससे पहले भी मुफ्त कॉलिंग प्लान लॉन्च किया जा चुका है। बीएसएनएल द्वारा पेश किए गए नए प्लान में उपभोक्ता केवल 99 रुपए में अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग और 300एमबी डाटा का भी उठा सकते हैं। इस प्लान की वैधता 28 दिन है। किंतु इस प्लान का उपयोग केवल बीएसएनएल से बीएसएनएल पर ही किया जा सकता है। जबकि 144 रुपए में नए प्लान में अनलिमिटेड कॉलिंग का लाभ किसी भी नेटवर्क पर लिया जा सकता है। रिलायंस जियो का प्रभाव: बीएसएनएल ने लॉन्च किया 99 रुपए में अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग आॅफर
रिलायंस जियो को टक्कर देने के लिए लॉन्च किए गए इस प्लान की तुलना यदि रिलायंस जियो आॅफर से की जाए तो इसमें प्रीपेड उपभोक्ता कम से कम 19 रुपए के टैरिफ प्लान के साथ ही मासिक 149 रुपए में मुफ्त अनलिमिटेड वॉयस और वीडियो कॉलिंग के अलावा अनलिमिटेड एसएमएस और प्रतिदिन 1जीबी डाटा लाभ उठा सकते हैं।
वहीं हाल ही में रिलायंस ने हैप्पी न्यू ईयर आॅफर को लॉन्च किया है जिसकी वैधता 31 मार्च 2017 तक है जबकि जियो 4जी के लॉन्च के दौरान पैश किए गए वेलकम आॅफर की वैधता 31 दिसंबर तक ही थी जो कि अब आॅटोमेटिकली हैप्पी न्यू ईयर प्लान में कंवर्ट हो जाएगी। रिलायंस जियो ने लॉन्च किया हैप्पी न्यू ईयर आॅफर, जानें इसके बारे में सब-कुछ