सरकारी कंपनी BSNL देश के अलग-अलग हिस्सों में 4G सर्विस को रोलआउट करने की योजना बना रही है। अब कंपनी ने एक बयान में कहा है कि वह तेलंगाना और आंध्र प्रदेश के कुछ हिस्सों में इस साल अगस्त में 4G सर्विस को रोलआउट करेगी। BSNL का कहना है कि वह बाकी हिस्सों में इस सर्विस को साल के अंत तक रोलआउट कर देगी। BSNL तेलंगाना टेलीकॉम सर्किल के चीफ जनरल मैनेजर वी सुंदर ने कहा ईटी से कहा,“4G सर्विस को अगस्त से पहले पायलट प्रोजेक्ट के तहत तेलंगाना और आंध्र प्रदेश के कुछ हिस्सों में रोलआउट कर दिया जाएगा। इसके बाद दिसंबर 2018 के अंत तक इसे देश के बाकी हिस्सों में भी पहुंचाया जाएगा।” Also Read - BSNL ने लॉन्च किए 2 नए प्लान, महीनेभर होगी फ्री बातें और हर दिन मिलेगा 2GB डेटा
Also Read - BSNL के इस प्लान में 180 दिन तक मिलता है डेली 3GB डेटा, नहीं पड़ेगी Wi-Fi की जरूरत Also Read - BSNL का 'धाकड़' रिचार्ज प्लान, बिना किसी लिमिट के मिलेगा 600GB इंटरनेटहालांकि कंपनी ने कहा है कि हैदराबाद और सिकंदराबाद में 4G सर्विस को रोलआउट होने में थोड़ी देरी होगी और अब यह सर्विस इन क्षेत्रों में मार्च 2019 तक पहुंचेगी। कंपनी को 4G सर्विस शुरू करने में देरी इसलिए हो रही है क्योंकि कंपनी को दोनों शहरों में 409 4G टावर इंस्टॉल करने हैं।
BSNL जल्द ही वायरा और Jadcherla में भी जल्द ही 4G सर्विस को शुरू करेगी। 4G के अलावा बीएसएनएल 2G और 3G सर्विस के एक्सपैंशन पर भी काम कर रही है।