बीएसएनएल ने बुधवार को देश में पहली इंटरनेट टेलीफोनी सर्विस का अनावरण किया है। बता दें कि बीएसएनएल राज्य संचालित दूरसंचार कंपनी है। बीएसएनएल की इस नई सर्विस के जरिए अब देश के किसी भी कोने के यूजर्स किसी भी टेलीफोन नंबर्स को मोबाइल ऐप के जरिए डायल कर सकेंगे। यानी इस सर्विस के बाद बीएसएनएल यूजर्स कंपनी के ऐप के जरिए देश में किसी भी फोन नंबर पर कॉल कर सकते हैं। बस इसके लिए उनके पास इंटरनेट होना चाहिए। Also Read - BSNL ने लॉन्च किए 2 नए प्लान, महीनेभर होगी फ्री बातें और हर दिन मिलेगा 2GB डेटा
Also Read - BSNL के इस प्लान में 180 दिन तक मिलता है डेली 3GB डेटा, नहीं पड़ेगी Wi-Fi की जरूरतAlso Read - BSNL का 'धाकड़' रिचार्ज प्लान, बिना किसी लिमिट के मिलेगा 600GB इंटरनेट
कस्टमर्स “Wings” ऐप के जरिए किसी भी नंबर पर कॉल कर सकेंगे। इससे पहले तक इस ऐप के जरिए सिर्फ बीएसएनएल यूजर्स अपने ही फोन नंबर पर कॉल करते थे, लेकिन अब किसी दूसरे नंबर के टेलीफोन पर भी कॉल किया जा सकेगा। इसके लिए बस यूजर्स के पास इंटरनेट होना चाहिए। टेलीकॉम मंत्री मनोज सिन्हा ने बीएसएनएल के इस कदम को प्रशंसनीय बताया है और साथ ही में बीएसएनएल मेंबर्स को इसके लिए बधाई भी दी है। बीएसएनएल के इस कदम से अब यूजर्स बिना सिम के किसी का भी नंबर डायल कर सकेंगे।
इस सर्विस के जरिए बीएसएनएल कस्टमर्स किसी भी नेटवर्क पर कॉल कर सकेंगे। इस सर्विस के लिए रजिस्ट्रेशन इसी हफ्ते से शुरू होगा। यह सर्विस 25 जुलाई से एक्टिवेट होगी।