भारत सरकार उपक्रम बीएसएनएल अब जल्द ही 14 टेलीकाॅम सर्किल में अपनी 4जी सर्विस लाॅन्च करने की तैयारी कर रही है। इन 14 सर्किल में कंपनी के पास 20 मेगाहट्र्ज ब्राॅडबैंड वायरलेस एक्सेस स्प्रेक्ट्रम हैं। गौरतलब है कि कंपनी चंडीगढ़ में अपनी 4जी सर्विस पहले ही शुरू कर चुकी है। Also Read - BSNL के इस रिचार्ज प्लान में अब मिलेगी ज्यादा वैलिडिटी, साथ में अनलिमिटेड फ्री कॉलिंग और डेटा का लाभ
बीएसएनएल 4जी सर्विस लाॅन्च करने के लिए रेवेन्यू शेयरिंग माॅडल और केपेक्स माॅडल की संभावना तलाश रही है। कंपनी के पास 2,500 मेगाहट्र्ज बैंड में 20 मेगाहट्र्ज स्प्रेक्ट्रम उपलब्ध हैं। कंपनी लाइसेंस संबंधी किसी भी बाधा की समस्या के बिना अपनी 4जी सेवा शुरू कर सकती है। Also Read - BSNL का धांसू प्रीपेड प्लान, 400 रुपये से कम में महीने भर मिलेगा अनलिमिटेड कॉलिंग और डेटा
इस बारे में बीएसएनएल के एक वरिष्ठ अधिकारी का कहना है कि कंपनी मौजूदा जीएसएम नेटवर्क कि लिए सेट किए गए टावर्स पर ही 4जी बीटीएस ;बेस टाॅवर स्टेशनद्ध स्थापित करेगा जिससे कि टाॅवर सम्बंधित अतिरिक्त खर्च करने की आवश्यकता नहीं होगी। Also Read - Airtel ने Jio को फिर से दी पटखनी, दिसंबर में जोड़े 45 लाख नए यूजर
स्टोर पर सिम है मौजूद लेकिन अभी नहीं हो रही है रिलायंस जीयो के 4जी सिम की बिक्री
2,500 मेगाहट्र्ज बैंड के लिए कंपेटेबल डिवाइस के बारे में अधिकारी ने कहा कि बाजार में पहले से ही 4जी हेंडसेट निर्माता कंपनी जैसे लेनोवो, एप्पल, मोटोरोला, गूगल और नोकिया मौजूद हैं। फिलहाल बीएसएनएल द्वारा 14 सर्किल में 4जी सेवा लाॅन्च करने की तिथि के बारे में कोई जानकारी नहीं दी गई है।
शाओमी ने पहली मेड इन इंडिया कंपनी में किया निवेश
बीएसएनएल से पहले भारती एयरटेल, वोडाफोन और आइडिया जैसी टाॅप मोबाइल आॅपरेटर कंपनियां 4जी सर्विस के क्षेत्र में दस्तक दे चुकी हैं। वहीं जल्द ही रिलायंस जीयो भी अपनी 4जी सर्विस को कमर्शियली लाॅन्च करने की तैयारी में है।