निजी टेलीकॉम कंपनियों से कड़ी टक्कर लेने के लिए सरकारी टेलीकॉम कंपनी BSNL अपने तीन नए प्री-पेड प्लांस के साथ इस गणतंत्र दिवस वापसी करने पर विचार कर रहा है। आपको बता दें कि इस गणतंत्र दिवस के मौके पर BSNL इन प्लांस की घोषणा कर सकता है। इसके अलावा आपको बता दें कि प्लांस में Rs. 26 वाला एक टैरिफ वाउचर भी शामिल है, जिसके माध्यम से आप इसके नेटवर्क पर फ्री लोकल कॉल्स का आनंद उठा सकते हैं, हालाँकि यह महज़ 26 घंटे की वैधता के साथ ही आपको मिलेगा। Also Read - BSNL ने लॉन्च किए 2 नए प्लान, महीनेभर होगी फ्री बातें और हर दिन मिलेगा 2GB डेटा
Also Read - BSNL के इस प्लान में 180 दिन तक मिलता है डेली 3GB डेटा, नहीं पड़ेगी Wi-Fi की जरूरतइसे भी देखें: सैमसंग गैलेक्सी C5 प्रो स्मार्टफ़ोन गीकबेंच पर आया नज़र Also Read - BSNL का 'धाकड़' रिचार्ज प्लान, बिना किसी लिमिट के मिलेगा 600GB इंटरनेट
इसके लिए BSNL के चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर अनिपम श्रीवास्तव का कहना है कि, “हम तीन नए ऑफर को पेश करने वाले हैं… इनमें से पहला एक स्पेशल टैरिफ वाउचर या STV 26 होगा, जो आपको घरेलु नेटवर्क पर 26 घंटे के लिए अनलिमिटेड फ्री कॉल्स प्रदान करेगा। इसके अलावा दूसरे दो अन्य प्लांस में आपको क्रमश: 1.5 गुणा और दोगुना टॉक टाइम मिलेगा।”
बता दें कि STV26 आपको 25 जनवरी से 31 जनवरी तक मिलेगा. बाकी के दो अन्य ऑफर्स की वैधता आपको 31 मार्च तक मिलने वाली है। इसके अलावा अनुपम श्रीवास्तव ने कहा है कि दूसरे ऑफर यानी ‘कॉम्बो 2601’ में आपको 1.5 गुणा ज्यादा टॉक टाइम मिलेगा साथ ही तीसरे यानी ‘कॉम्बो 6801’ में आपको दोगुना टॉक टाइम मिलेगा।
इसे भी देखें: अपने नए यूजर्स के लिए BSNL लाया ये नई सौगात, 30 मिनट की लोकल और STD कॉल्स रोज़ाना फ्री
इसके अलावा आपको बता दें कि अभी कल ही BSNL ने अपने एक ख़ास प्लान की घोषणा की थी, आपको बता दें कि BSNL अपने Rs. 149 वाले प्लान के साथ रोज़ाना 30 मिनट लोकल और STD कॉल्स फ्री दे रहा है। इसके साथ ही आप इसी सेवा को तीन महीने के लिए भी हासिल कर सकते हैं इसके लिए आपको Rs. 439 वाले प्लान लेना होगा और इसके साथ आपको अतिरिक्त 300MB डाटा भी दिया जाएगा। हालाँकि यहाँ भी जियो को टक्कर देने में BSNL फेल होता दिखाई दिया क्योंकि जहां आपको सभी कॉल्स फ्री में मिल रहे हों वहां महज़ 30 मिनट बहुत ही छोटा सा प्लान बन जाता है।
ऑफर 24 जनवरी 2017 से देशभर में लागू हो गया है। इसके अलावा जैसा कि ऊपर बता दिया गया है कि ये ऑफर BSNL के नए यूजर्स के लिए है। इसके साथ ही कंपनी ने कहा है कि जो लोग अपने नंबर को BSNL के साथ पोर्ट करना चाहते हैं वो अभी कर सकते हैं।
इसे भी देखें: लेनोवो के6 पावर का 4जीबी रैम वेरिएंट लॉन्च, 31 जनवरी को फ्लिपकार्ट पर होगा सेल के लिए उपलब्ध