क्रैेंबिज एनालिटिका के व्हिसलब्लोअर क्रिस्टोफर विली का कहना है कि कंपनी ने अमेरिका की आबादी के एक खास वर्ग को वोटिंग करने के लिए हतोत्साहित करने का अभियान चलाया। सीएनएन के मुताबिक, क्रैंबिज एनालिटिका के कर्मचारी विली ने मतदाताओं को वोट से दूर करने के लिए शुरू किए गए प्रचार के बारे में पुख्ता साक्ष्य नहीं दिए। विली ने ही एनालिटिका द्वारा फेसबुक यूजर्स के डेटा के दुरुपयोग का भंडाफोड़ किया था। Also Read - Facebook की बड़ी तैयारी, Groups के लिए आ रहे कई नए फीचर्स
Also Read - Messenger चैटबॉट की मदद से चल रहा नया स्कैम, Facebook अकाउंट झटके में होता है हैकअमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की पूर्व शीर्ष राजनीतिक सलाहकार स्टीव बैनन का उल्लेख करते हुए विली ने बुधवार को सीनेट की न्यायिक समिति को बताया कि बैनन ने अमेरिकी राजनीति में चिरस्थाई बदलाव लाने के लिए सांस्कृतिक संघर्ष को माध्यम के तौर पर देखा। उन्होंने कहा, “इसी कारण से बैनन ने (कैंब्रिज एनालिटिका की मूल कंपनी) एससीएल को सूचनात्मक हथियारों का शस्त्रागार तैयार करने का ठेका दिया ताकि वह इनका इस्तेमाल अमेरिकी आबादी पर कर पाएं।” Also Read - Facebook Groups में आ रहा Discord का सबसे बेहतरीन फीचर, जानें क्या होगा खास
सीनेटर क्रिस कून्स द्वारा यह पूछने पर कि क्या बैनन के उद्देश्यों में से एक मतदाताओं को मतदान करने के लिए हतोत्साहित करना था। इसके जवाब में विली ने कहा, “मेरी समझ के अनुसार हां, ऐसा ही है।” विली ने कहा कि उन्होंने मतदाताओं को मतदान प्रक्रिया से दूर रखने की गतिविधियों में हिस्सा नहीं लिया था, लेकिन एनालिटिका कैम्ब्रिज की मतदाताओं को दूर रखने के हथकंडे में मुख्य निशाना अफ्रीकी मूल के अमेरिकी नागरिक थे।