प्रमुख अर्थशास्त्री और रिजर्व बैंक के पूर्व गवर्नर र घुराम राजन ने आज कहा कि वह ‘ माइक्रोब्लागिंग साईट’ ट्विटर में इसलिए शामिल नहीं हुए क्योंकि वह30 सेकेण्ड में कुछ शब्दों में ट्वीट का तेजी से जवाब देने में सक्षम नहीं हैं। Also Read - OnePlus Nord 2T Sale: 12GB RAM, 256GB स्टोरेज वाले वनप्लस के नए फोन की पहली सेल, मिल रहे धांसू ऑफर्स
Also Read - 120Hz डिस्प्ले, 64MP कैमरा, 80W फास्ट चार्जिंग और 12GB तक RAM वाले iQOO Neo 6 पर भारी Discount, Amazon Sale में आया तगड़ा Offer Also Read - BSNL यूजर्स को झटका: महंगा हुआ ये प्लान, 5 प्लान्स की वैलिडिटी में हुई कटौतीउन्होंने मजाकिया लहजे में कहा, ” मेरे पास समय नहीं है। मेरा मानना है कि ऐसी कई चीजों में, एक बार जब आप उलझना शुरू करते हैं, तो आपको निरंतरता रखनी चाहिए.. मैं निश्चित रूप से नहीं कर सकता हूं क्योंकि मेरे लिए140 शब्दों में और20-30 सेकंड के भीतर जल्दी सोचकर और तत्काल जवाब देने की क्षमता नहीं है।’’
संवाददाताओं से बातचीत के दौरान राजन ने यह कहा जब उनसे पूछा गया कि सोशल मीडिया में उनकी अनुपस्थिति क्यों है। केरल सरकार द्वारा आयोजित ग्लोबल डिजिटल समिट(# फ्यूचर) को संबोधित करने के लिए आरबीआई के पूर्व गवर्नर यहांआये हैं।