फिटनेस ट्रेकिंग डिवाइस बनाने वाली कंपनी Amazfit ने CES 2021 में Amazfit GTR 2e और Amazfit GTS 2e स्मार्टवॉच को पेश किया है। Amazfit जल्द ही इन दोनों स्मार्टवॉच को भारत में लॉन्च करेगी। Amazfit GTR 2e और Amazfit GTS 2e दोनों फिटनेस ट्रेकर्स को शानदार डिजाइन और दमदार बैटरी लाइफ के साथ पेश किया गया है । कंपनी का कहना है कि Amazfit GTR 2e और Amazfit GTS 2e दोनों फिटनेस ट्रैकर्स को इंडियन मार्केट में किफायती कीमत में लॉन्च किया जाएगा। Also Read - Amazfit GTR 2e Review : प्रीमियम डिजाइन वाली बजट Smart Watch, मिलेगा जबरदस्त बैटरी बैकअप
Amazfit GTR 2e
Amazfit GTR 2e के डिजाइन की बात करें तो यह क्लासिक राउंड डिस्प्ले के साथ पेश किया गया है। Amazfit GTR 2e स्मार्टवॉच में 1.39 इंच की AMOLED HD स्क्रीन है। यह डिस्प्ले एंटी फिंगरप्रिंट वैक्यूम कोटिंग के साथ पेश किया गया है। कंपनी का दावा है कि इसमें दी गई बैटरी 24 दिनों का बैकअप देती है। Also Read - 45 दिनों की बैटरी बैक-अप वाले Amazfit GTS 2e, GTR 2e की कीमत लॉन्च से पहले रिवील
Amazfit GTR 2e स्मार्टवॉच के हेल्थ फीचर की बात करें तो इसमें 90 स्पोर्टस ट्रैकिंग मोड दिए गए हैं। इसके साथ ही इस वॉच में हार्ट रेट सेंसर के साथ SpO2 सेंसर भी दिया गया है। SpO2 सेंसर की मदद से खून में ऑक्सीजन की मात्रा को नापा जा सकता है। इसके साथ ही इसमें स्ट्रेस मॉनीटर, स्लीप मॉनीटर जैसे हेल्थ फीचर दिए गए हैं। इसके साथ ही इसमें फिटनेस के लिए टेंप्रेचर, पेडोमीटर और जीपीएस के सेंसर दिए गए हैं। Amazfit GTR 2e के दूसरे फीचर्स की बात करें तो इसमें वॉइस कमांड के लिए माइक दिया गया है जो ऑफलाइन भी काम करता है। यह स्मार्टवॉच 5 ATM तक वाटरप्रूफ है और 50 वॉच फेस के साथ आता है। Also Read - CES 2021: Asus Zenbook Duo समेत लॉन्च किए स्लिम (Slim) लैपटॉप की नई रेंज
Amazfit GTS 2e
Amazfit GTS 2e को स्क्वायर डिजाइन के साथ पेश किया है। इसमें 1.65-इंच HD AMOLED स्क्रीन दी गई है। Amazfit GTS 2e में दी गई बैटरी 14-दिनों का बैकअप देती है। Amazfit GTS 2e में 90 स्पोर्ट्स मोड दिए गए हैं। यह स्मार्टवॉच भी 5ATM तक वॉटरप्रूफ है। हेल्थ फीचर की बात करें तो SpO2, स्ट्रैस, स्लीप और हार्ट रेट मॉनीटर सेंसर दिए गए हैं। इस स्मार्टवॉच में भी जीपीएस, पेडोमीटर, टेंप्रेचर सेंसर दिए हैं।