टेक कंपनी Asus ने नए ROG गेमिंग लैपटॉप के बाद Zenbook Pro, Vivobook और TUF लैपटॉप को भी CES 2021 में पेश किया है। कंपनी ने Zenbook Duo 14, Zenbook Pro Duo 15, Vivobook S14 और TUF Dash लैपटॉप को पेश किया है। नए Zenbook Duo को इंप्रूव्ड डिजाइन और बेहतर हार्डवेयर फीचर्स के साथ उतारा गया है। इस सीरीज के लैपटॉप में नए डिजाइन का डुअल डिस्प्ले फीचर किया गया है। Also Read - 45 दिनों की बैटरी बैक-अप वाले Amazfit GTS 2e, GTR 2e की कीमत लॉन्च से पहले रिवील
Asus Zenbook Pro Duo 15
इस नए Zenbook Pro Duo 15 में टिल्टिंग स्क्रीन दिया गया है जो कि की-बोर्ड के ऊपर दिया गया है। सेकेंडरी स्क्रीन का ये डिजाइन कंपनी ने ROG Zyphyrus गेमिंग लैपटॉप से लिया है। कंपनी ने इस सेकेंडरी स्क्रीन का नाम Screen Pad Plus रखा है। इस नए सेकेंडरी स्क्रीन की खास बात ये है कि यह 4K रेजोलूशन को सपोर्ट करती है। यह लैपटॉप Intel Core i9 प्रोसेसर पर काम करता है। इसमें NVIDIA GeForce RTX 3070 ग्राफिक्स कार्ड दिया गया है। ये 1TB PCIe 3.0 X4 SSD स्टोरेज और 32GB DDR4 RAM के साथ आता है। कनेक्टिविटी के लिए इसमें तीन USB Type C पोर्ट और लेटेस्ट WiFi 6 फीचर दिया गया है। Also Read - Vivo के सबसे प्रीमियम स्मार्टफोन X60 Pro+ की लॉन्च डेट आई सामने, जानें फीचर्स
Asus Zenbook Duo 14 (UX482)
Zenbook Duo 14 में भी ASUS Sreen Pad Plus फीचर किया गया है। इसे Intel Evo वेरिफिकेशन मिला है जिसका मतलब है कि ये 11वीं जेनरेशन के Intel Core प्रोसेसर और Intel Iris X ग्राफिक्स को सपोर्ट करता है। इसमें NVIDIA GeForce MX450 ग्राफिक्स का भी विकल्प मिलता है। इसके अलावा Asus ने इसमें इंटेलिजेंट परफॉर्मेंस टेक्नोलॉजी भी दिया है जो इसकी परफॉर्मेंस को 40 प्रतिशत तक बूस्ट कर सकती है। इसमें 17 घंटे की बैटरी बैक-अप मिलता है और ये USB Type C चार्जिंग फीचर के साथ आता है। Also Read - Thomson लाया दो नए स्मार्ट TV, जानें इनकी कीमत और खूबियां
Asus VivoBook S14 (S435)
इस लैपटॉप को भी Evo वेरिफिकेशन मिला है यानी ये भी 11वीं जेनरेशन के Intel Core i7 प्रोसेसर के साथ आता है। इसमें ग्राफिक्स के लिए Iris X ग्राफिक्स कार्ड दिया गया है। ये 1TB के PCIe SSD स्टोरेज को सपोर्ट करता है। इसके डिजाइन की बात करें तो कंपनी ने इसमें डायमंड कट डिजाइन का इस्तेमाल किया है। इसमें मेटल की चेचिस दी गई है और ये यूनिक VivoBook lid लोगो के साथ आता है। इसका वजन 1.3 किलोग्राम है और ये 90 प्रतिशत के स्क्रीन-टू-बॉडी रेश्यो के साथ आता है। इसमें चार USB Type C पोर्ट, एक USB Type A 3.2 और एक USB 2.0 पोर्ट दिए गए हैं। इसमें माइक्रोएसडी कार्ड रीडर और WiFi 6 जैसे फीचर्स भी दिए गए हैं।
Asus TUF Dash
कंपनी ने अपनी गेमिंग लैपटॉप रेंज में TUF Dash को भी पेश किया है। इसे स्लीम और लाइटवेट डिजाइन के साथ पेश किया गया है। इस लैपटॉप को 810G MIL-STD ड्यूरेबिलिटी रेटिंग मिली है। इसमें दो डिस्प्ले ऑप्शन मिलता है। इसमें 240Hz रिफ्रेश रेट और 144Hz रिफ्रेश रेट का ऑप्शन दिया गया है।