CES 2021 (Consumer Electronics Show) में दुनिया भर की दिग्गज टेक्नोलॉजी कंपनियां एक से बढ़कर एक प्रॉडक्ट पेश कर रही हैं। LG ने इस सबसे बड़े टेक ट्रेड शो में 6 डिस्प्ले इनोवेशन से पर्दा उठाया है, जिनमें 55-इंच का ट्रांसपेरेंट OLED स्मार्ट बेड शामिल है। यह एडजस्टेबल हाइट के साथ आने वाली एक OLED स्क्रीन है, जिसे बेड के फुट पर रखा जा सकता है। इनके अलावा कंपनी ने रेस्तरां में यूज किए जाने के लिए 55-इंच का एक डिस्प्ले और 88-इंच 8K सिनेमैटिक साउंड OLED समेत कई शानदार डिस्प्ले पेश किए हैं। आइए इनके बारे में डीटेल में बताते हैं। Also Read - iPhone Tricks : Apple Logo पर टैप करके कर सकते हैं कई काम, जानें कैसे करें इस्तेमाल
LG Transparent OLED Smart Bed
एलजी का 55 इंच का OLED स्मार्ट बेड आपके स्लीप पैटर्न का विश्लेषण कर सकता है। यह एक अलार्म क्लॉक की तरह काम करता है। इसमें बिल्ट-इन स्पीकर्स दिए गए हैं। इस एडजस्टेबल हाइट वाली OLED स्क्रीन को बेड के पैर की तरफ रखा जा सकता है। Also Read - Amazfit GTR 2e Review : प्रीमियम डिजाइन वाली बजट Smart Watch, मिलेगा जबरदस्त बैटरी बैकअप
LG Transparent OLED
CES में एलजी ने 55 इंच का एक ट्रांसपेरेंट OLED डिस्प्ले पेश किया है। इसे पब्लिक यूटिलिटी के लिए यूज किया जा सकता है। इसे एक सबवे पर यूज करते हुए दिखाया गया, जिसमें रूट, समय और मौसम की जानकारी मिलती है। Also Read - 108MP कैमरा, MediaTek Dimensity 1200 के साथ लॉन्च होगा Realme का अगला फ्लैगशिप
LG 48-inch Bendable Cinematic Sound OLED (CSO) Gaming TV
कन्ज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स शो 2021 में एलजी की यह स्क्रीन भी खास है। यह स्क्रीन बेहद पतली है, जो आसानी से मुड़ सकती है। यह बेंडेबल OLED डिस्प्ले सिनेमैटिक साउंड OLED (CSO) टेक्नोलॉजी के साथ आता है।
LG 55-inch Transparent OLED and 23.1-inch in-Touch displays
एलजी ने 55-इंच की स्क्रीन खासतौर पर रेस्तरां जैसी जगहों पर यूज के लिए तैयार की है। शो के दौरान कंपनी ने इसका एक डेमो भी दिखाया। डेमो में कस्टमर एक रेस्तरां में 55-इंच की ट्रांसपेरेंट स्क्रीन के सामने बैठा है। इस स्क्रीन में मेनू समेत अन्य चीजें दिख रही हैं। इसके पीछे कंपनी का आइडिया है कि ग्राहक इस डिस्प्ले के माध्यम से शेफ जैसे लोगों से बात कर सकेंगे।
डेमो में 55-इंच के OLED के नीचे 23.1 इंच का टच-स्ट्रेच डिस्प्ले भी दिखाया गया है। इससे कस्टमर्स को एंटरटेनमेंट सेलेक्ट करने, खरीदारी करने और शेफ को कॉल करने जैसी सुविधा मिलेगी।
88-inch 8K Cinematic Sound OLED
LG 88-इंच 8K सिनेमैटिक साउंड OLED को होम थिएटर सेटअप को ध्यान में रखकर लाया है। एलजी का कहना है कि यह सिनेमैटिक साउंड OLED बिना किसी अतिरिक्त स्पीकर के सीधे स्क्रीन से सभी साउंड इफेक्ट पैदा करता है। इसके अलावा कंपनी ने 55-इंच का एक Rail & Pivot OLED भी CES 2021 में पेश किया है।