CES 2021 में Samsung ने 5G इंटिग्रेटेड मोबाइल प्रोसेसर Exynos 2100 को पेश किया है। अपकमिंग Galaxy S21 सीरीज को भारत में इसी प्रोसेसर के साथ लॉन्च किया जा सकता है। यह कंपनी का पहला 5G-इंटिग्रेटेड मोबाइल प्रोसेसर है जो 5nm (नैनोमीटर) एक्सट्रीम अल्ट्रा वायलेट (EUV) प्रोसेस नोड के साथ आता है। कंपनी का दावा है कि ये पिछले Exynos प्रोसेसर के मुकाबले कई मायनों में बेहतर है। इस प्रोसेसर के साथ आने वाले फ्लैगशिप स्मार्टफोन में अब बेहतर मल्टी-टास्किंग और गेमिंग एक्सपीरियंस मिलेगा। Also Read - 45 दिनों की बैटरी बैक-अप वाले Amazfit GTS 2e, GTR 2e की कीमत लॉन्च से पहले रिवील
प्रोसेसिंग फीचर
इस फ्लैगशिप प्रोसेसर के फीचर्स की बात करें तो Exynos 2100 में Cortex-X1 Core दिया गया है जो 2.9GHz तक की स्पीड जेनरेट करती है। इसके साथ तीन Cortex-A78 कोर दिए गए हैं जो 2.8GHz की स्पीड जेनरेट करते हैं। साथ ही, इसमें चार Cortex-A55 कोर दिए गए हैं जो 2.2GHz की स्पीड जेनरेट करते हैं। इस तरह से कुल मिलाकर इसमें 8 कोर दिए गए हैं। यह प्रोसेसर किसी भी 7nm आर्किटेक्चर पर बने प्रोसेसर के मुकाबले 10 प्रतिशत तक ज्यादा दमदार परफॉर्मेंस दे सकता है। Also Read - OPPO A94 जल्द हो सकता है लॉन्च, मिला IMDA सर्टिफिकेशन
Redefined mobile with the #Exynos2100 processor. Learn more: https://t.co/GHZsa8USn0 #Exynos_is_back pic.twitter.com/wwMyi7QgK0 Also Read - Samsung Galaxy Z Flip की तरह ही होगा Apple का फोल्डेबल iPhone : रिपोर्ट
— Samsung Exynos (@SamsungExynos) January 12, 2021
इसमें ग्राफिक्स के लिए Arm Mali-G78 का इस्तेमाल किया गया है जो डिवाइस की ग्राफिक्स क्वालिटी को 40 प्रतिशत तक बेहतर बनाती है। इसके अलावा AR (Augmented Reality) / VR (Virtual Reality) और MR (Mixed Reality) के जरिए गेमिंग एक्सपीरियंस को भी बेहतर बनाता है। इस फ्लैगशिप प्रोसेसर में नया Tri-core NPU आर्किटेक्चर दिया गया है जो इसकी AI (आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस) क्वालिटी को भी इंप्रूव करती है।
कंपनी के दावे के मुताबिक, यह प्रोसेसर एक सेकेंड में 26 ट्रिलियन ऑपरेशन को परफॉर्म कर सकता है जो कि इसके पिछले जेनरेशन के मुकाबले दोगुना तक बेहतर है।
कैमरा परफॉर्मेंस
Samsung Exynos 2100 फ्लैगशिप प्रोसेसर की इमेज प्रोसेसिंग परफॉर्मेंस की बात करें तो ये 200MP तक के सेंसर को सपोर्ट करता है। इस प्रोसेसर के साथ 6 इंडिविजुअल सेंसर को इस्तेमाल किया जा सकता है। इसमें बेहतर जूम और अल्ट्रा वाइड इमेज क्वालिटी मिल सकता है। इसके अलावा ये पिछले जेनरेशन के मुकाबले बेहतर मल्टी कैमरा और फ्रेम प्रोसेसर (MCFP) भी देता है।
सेल्युलर कनेक्टिविटी की बात करें तो Exynos 2100 में सब-6GHz बैंड 5G सपोर्ट भी मिलता है। साथ ही, ये mmWave 2G, 3G और 4GLTE स्पेक्ट्रम को भी सपोर्ट करता है। यह सब-6GHz बैंड पर 5.1 Gbps तक की सुपरफास्ट इंटरनेट डाउनलोड स्पीड को सपोर्ट करता है। वहीं, mmWave 5G स्पैक्ट्रम पर ये 7.53 Gbps तक की डाउनलोडिंग स्पीड को सपोर्ट करता है। 4G नेटवर्क पर भी ये 3.0Gbps तक की स्पीड सपोर्ट करता है।