Computex 2022 में ASUS ने ExpertBook प्रीमियम लैपटॉप लॉन्च किए हैं। इस सीरीज में कंपनी ने ExpertBook B9 और ExpertBook B7 Flip को पेश किया है। ये दोनों लैपटॉप लेटेस्ट 12th Generation Intel प्रोसेसर के साथ आते हैं। कंपनी का दावा है कि ExpertBook B9 14 इंच स्क्रीन साइज वाला दुनिया का सबसे हल्का लैपटॉप है, जिसका वजन महज 880 ग्राम है। Also Read - Asus ने लॉन्च किए थिन और लाइट Vivobook लैपटॉप, जानें क्या है इनमें खास
कंपनी का यह प्रीमियम लैपटॉप सीरीज Dell और HP जैसे ब्रांड्स के फ्लैगशिप लैपटॉप को टक्कर दे सकता है। आइए, जानते हैं इन दोनों लैपटॉप के फीचर्स के बारे में। Also Read - Asus ने लॉन्च किए पावर से भरपूर Zenbook लैपटॉप, जानें क्या है इनमें खास
ASUS ExpertBook B9 (B9450CBA) के स्पेसिफिकेशन्स
ASUS का यह प्रीमियम लैपटॉप 14 इंच स्क्रीन साइज में आता है, जिसका वजन 880 ग्राम है। कंपनी का दावा है कि यह इस स्क्रीन साइज के साथ आने वाला दुनिया का सबसे हल्का लैपटॉप है। Also Read - Asus ROG Zephyrus M16 2022 Edition भारत में लॉन्च, जानें कीमत और स्पेसिफिकेशन
हालाकि, ExpertBook B9 का एक और मॉडल भी आता है, जिसमें बड़ी 66Whr की बैटरी मिलती है। इसका वजन 1005 ग्राम है। ASUS के दावे के अनुसार यह लैपटॉप 16 घंटे की बैटरी बैकअप दे सकता है। वहीं, इसका स्टैंडर्ड मॉडल 33Whr वाले बैटरी पैक के साथ आता है।
ExpertBook B9 में Intel Core i5-1235U और Core i7-1265U CPU ऑप्शन मिलेंगे, जो 12th Generation प्रोसेसर को फीचर करता है। इसकी मैक्सिमम क्लॉक स्पीड 4.8GHz है। इसमें 32GB तक LPDDR5 RAM और 2TB तक PCIe 4.0 SSD स्टोरेज का सपोर्ट मिलेगा।
इसके डिस्प्ले की बात करें तो इसमें 14 इंच की स्क्रीन दी गई है, जो फुल एचडी (FHD) रेजलूशन को सपोर्ट करता है। इसका आसपेक्ट रेश्यो 16:9 है। साथ में, बैकलिट की-बोर्ड यानी लाइटिंग वाला की-बोर्ड मिलेगा।
यह प्रीमियम लैपटॉप 720p वेबकैमरा के साथ आता है। साथ ही, इसमें Windows Hello फेस रेकोग्निशन फीचर मिलेगा। कनेक्टिविटी के लिए इसमें दो USB Type C ThunderBolt 4 पोर्ट मिलेंगे।
इसके अलावा एक USB Type A और HDMI 2.0 पोर्ट दिया गया है। इस लैपटॉप में Wi-Fi 6E, 3.5mm ऑडियो जैक और Bluetooth 5.2 का भी सपोर्ट दिया गया है।
ASUS ExpertBook B7 Flip (B7402FBA)
जैसा कि नाम से ही साफ है, इसका डिस्प्ले 360 डिग्री तक फ्लिप हो सकता है। इसे आप लैपटॉप और टैबलेट दोनों तरह से इस्तेमाल कर सकते हैं।
इसमें 400 निट्स और 500 निट्स ब्राइटनेस वाले दो स्क्रीन वेरिएंट्स मिलेंगे। दोनों ही वेरिएंट्स 16:10 आसपेक्ट रेश्यो, NTSC कलर गेमट करेज को सपोर्ट करते हैं। इनमें QHD+ IPS टच स्क्रीन डिस्प्ले मिलता है, जो फुल एचडी (FHD) रेजलूशन को सपोर्ट करता है।
इस लैपटॉप में 12th Generation P सीरीज के प्रोसेसर मिलेंगे। साथ ही, इसमें Iris Xe ग्राफिक्स, 64GB तक RAM, 2TB PCIe 4.0 SS स्टोरेज का सपोर्ट दिया गया है। इस प्रीमियम लैपटॉप में 720p का IR कैमरा मिलेगा।
इसमें भी कनेक्टिविटी के लिए दो USB Type C Thunderbolt 4 पोर्ट, एक USB Type A पोर्ट मिलेंगे। साथ ही, यह HDMI, मिनी डिस्प्ले पोर्ट, स्मार्ट कार्ड रीडर, हैडफोन जैक, 5G सिम कार्ड स्लॉट, डुअल बैंड Wi-Fi 6E और Bluetooth 5.2 के सपोर्ट के साथ आता है।
कीमत
ASUS ExpertBook B9 की शुरुआती कीमत $1300 (लगभग 1 लाख रुपये) है। वहीं, ASUS ExpertBook B7 Flip 2-in-1 लैपटॉप की शुरुआती कीमत $2100 (लगभग 1 लाख 62 हजार रुपये) है। इन दोनों लैपटॉप को साल की तीसरी तिमाही में सेल के लिए उपलब्ध कराया जाएगा।