कूलपैड आज भारत में एक इवेंट का आयोजन करने जा रही है जिसमें कंपनी दो नए स्मार्टफोन नोट 3एस और मेगा 3 को लॉन्च करेगी। कूलपैड का इवेंट आज दोपहर 12.30 बजे आयोजित होगा। इससे पहले आइए जानते हैं इन दोनों नए स्मार्टफोन के बारे में पूरी जानकारी। कूलपैड नोट 3 स्मार्टफोन कंपनी के नोट 3 स्मार्टफोन का ही नया वेरियंट है। इससे पहले कंपनी नोट 3 लाइट और नोट 3 प्लस वेरियंट को भी लॉन्च कर चुकी है। वहीं उम्मीद है कि मेगा 3 कंपनी द्वारा इस साल किए गए स्मार्टफोन मेगा 2.5डी का सफल वेरियंट हो सकता है। कूलपैड नोट 3 और मेगा 2.5डी दोनों ही स्मार्टफोन 10,000 रुपए के बजट में लॉन्च किए गए थे वहीं उम्मीद की जा सकती है कि नए स्मार्टफोन भी इसी बजट श्रेणी में लॉन्च होंगे और एक्सक्लूसिवली अमेजन इंडिया पर उपलब्ध होंगे। Also Read - अमेजन पर वनप्लस 3T सहित कई स्मार्टफोन पर मिल रहा है भारी डिस्काउंट
अभी तक कंपनी द्वारा इन स्मार्टफोन के बारे में अधिक जानकारी मुहैया नहीं कराई गई है। किंतु कूलपैड द्वारा जारी किए गए खुलासों के अनुसार मेगा 3 में ट्रिपल सिम कार्ड स्लॉट और एक माइक्रोएसडी कार्ड स्लॉट उपलब्ध होंगे। इसमें सेल्फी कैमरे में एलइर्ड फ्लैश होगा और पावर बैकअप के लिए 3,050एमएएच की बैटरी होगी। वहीं उम्मीद है कि नोट 3एस कर्व्ड ग्लास डिसप्ले, 3जीबी रैम, वोएलटीई सपोर्ट और 32जीबी इंटरनल मैमोरी उपलब्ध हो सकती है। Also Read - 8 हजार रुपए से भी कम कीमत में आते हैं ये 5 स्मार्टफोन
वहीं लीक हुई खबरों के अनुसार कूलपैड नोट 3एस और मेगा 3 पिछले स्मार्टफोन नोट 3 और कूलपैड 2.5डी के अपग्रेड वर्जन हो सकते हैं। कूलपेड नोट 3 में 5.5-इंच का एचडी डिसप्ले, मीडियाटेक एमटी6753 आॅक्टाकोर 64-बिट प्रोसेसर, 3जीबी रैम, 16जीबी इंटरनल मैमोरी और माइक्रोएसडी कार्ड की सुविधा उपलब्ध है। वहीं इसमें 13-मेगापिक्सल रीयर और 5-मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा, 3,000एमएएच की बैटरी है। कनेक्टिविटी आॅप्शन के तौर पर डुअल सिम कार्ड स्लॉट, 4जी एलटीई, वाईफाई और ब्लूटूथ दिए गए हैं। Also Read - कूलपैड मेगा 2.5D स्मार्टफ़ोन की कीमत में हुई Rs. 1,000 के कटौती, अब मिल रहा है महज़...
वहीं कूलपैड मेगा 2.5डी की कीमत 6,999 रुपए है। इसमें 5.5-इंच का एचडी 2.5डी कर्व्ड डिसप्ले दिया गया है। इसमें मीडियाटेक एमटी67355पी 64-बिट क्वाडकोर चिपसेट, 3जीबी रैम, 16जीबी इंटरनल मैमोरी और माइक्रोएसडी कार्ड स्लॉट मौजूद है। वहीं फोटोग्राफी के लिए 8-मेगापिक्सल का रीयर व फ्रंट कैमरा और पावर बैकअप के लिए 2,500एमएएच की बैटरी दी गई है। कनेक्टिविटी आॅप्शन के तौर पर डुअल सिम, 4जी वोएलटीई, वाईफाई, जीपीएस और ब्लूटूथ दिए गए है।
कीमत की बात करें तो यह स्मार्टफोन 10,000 रुपए के बजट में उपलब्ध हैं और उम्मीद है कि आज लॉन्च होने वाले नए स्मार्टफोन भी इसी बजट में उपलब्ध होंगे। यदि ऐसा होता है तो कूलपैड स्मार्टफोन को हाल ही में लॉन्च हुए लेनोवो के6 पावर, शाओमी रेडमी नोट 3 और लेईको ले 1एस ईको से टक्कर मिल सकती है।
You Might be Interested
9999
Buy Now6999
Buy Now6999
Buy Now