कोरोनावायरस संक्रमण के चलते दुनियाभर में हालात चिंताजनक बने हुए हैं। भारत में कोरोनावायरस का संक्रमण ज्यादा न फैले इसलिए केंद्र सरकार ने देशभर में लॉकडाउन का ऐलान किया है। लॉकडाउन के चलते भारत में सिर्फ आवश्यक सेवाएं ही काम कर रहे हैं। साथ ही सरकार ने दैनिक आवश्यकता वाले सभी संस्थानों को खुला रखने का ऐलान किया। लॉकडाउन के उन लोगों को सबसे ज्यादा परेशानी हो रही है जो अपने घर से दूर रहते हैं और घर पर खान नहीं बनाते हैं। बता दें कि लॉकडाउन के दौरान भले ही रेस्टोरेंट बंद हो लेकिन सरकारी आदेश के मुताबिक ऐसे रेस्टोरेंट जो होम डिलिवरी जैसी सुविधा देते हों वो खुले रह सकते हैं। ऐसे में आप इन रेस्टोरेंट्स खाना ऑर्डर कर सकते हैं। Also Read - कोरोनावायरस के बावजूद इस यूनिवर्सिटी ने इनोवेशन तरीके से की ग्रेजुएशन सेरेमनी, देखें फोटो
लॉकडाउन के दौरान आपके पास में कौन सा रेस्टोरेंट होम डिलिवरी की सुविधा दे रहा है उसकी जानकारी आप गूगल से प्राप्त कर सकते हैं। होम डिलिवरी वाले रेस्टोरेंट्स की जानकारी ने Google Maps ने एक दिलचस्प फीचर पेश किया है जो लोगों को उनके आसपास ऐसे रेस्टोरेंट्स के बारे में बता रहा है जो लॉकडाउन के दौरान खाना डिलीवर कर रहा है। Also Read - कोरोनावायरस पर व्हाट्सएप एडमिन को जेल होने वाले वायरल मैसेज का जानें सच!
9to5 Google की रिपोर्ट के मुताबिक, Google Maps के मोबाइल एप पर कंपनी ने दो नए शॉर्टकट पेश किए हैं। रेस्टोरेंट्स, कैमिस्ट, पेट्रोल पंप के साथ कंपनी ने टेकअवे और डिलिवरी दो शॉर्ट एड किए हैं। जब आप डिलिवरी ऑप्शन पर क्लिक करते हैं तो यह आपको आपके पास के ऐसे रेस्टोरेंट्स की जानकारी देता है जिनसे आप खाना डिलिवर करवा सकते हैं। इसके साथ ही जब आप टेकअवे (Takeaway) ऑप्शन पर क्लिक करते हैं तो यह ऐसे रेस्टोरेंट्स की जानकारी देता है, जहां से आप खाना ला सकते हैं। Also Read - कोरोनावायरस से संक्रमितों का इलाज कर रहे डॉक्टरों के लिए DRDO ने बनाया बायो सूट
गूगल मैप्स की एंड्रॉयड और एप्पल यूजर्स के लिए Takeaway और Delivery के ऑप्शन भारत, अमेरिका समेत कई देशों के लिए गूगल ने पेश किया है। इसके साथ ही यूजर्स लॉकडाउन के दौरान ऑनलाइन खाना ऑर्डर कर वाली ऐप्स जैसे Swiggy और Zomato से भी अपने लिए खाना ऑर्डर कर सकते हैं।