Crypto Market Today (11 June 2022): पिछले करीब एक महीने से क्रिप्टो मार्केट में इन्वेस्ट करने वाले लोगों की चिंता कुछ ज्यादा ही बढ़ गई थी लेकिन अब उनती चिंता कम हो रही है। आइए हम आपको आज के क्रिप्टो मार्केट के बारे में बताते हैं। इसमें हम आपको बताएंगे कि पिछले 24 घंटों में कौनसी क्रिप्टो करंसी सबसे ज्यादा ट्रेंड कर रही है और किसमें सबसे ज्यादा बढ़ोतरी हुई है। Also Read - Tether ने अनाउंस किया ब्रिटिश पाउंड से जुड़ा Stable Coin, आसान होंगे Crypto पेमेंट
पिछले 24 घंटों की बात करें तो कुछ करंसी में शानदार बढ़त देखने को मिली है, और पिछले ग्लोबल Crypto Market Cap में गिरावट का प्रतिशत कम हुआ है। ग्लोबल मार्केट कैप में 4.46 प्रतिशत की गिरावट देखने को मिली है। इस वक्त ग्लोबल क्रिप्टो मार्केट कैप $1.16T है। Also Read - नकली एक्सचेंज से जुड़ा यह Crypto Scam है बहुत खतरनाक, भारतीय इंवेस्टर्स के साथ हुई 1000 करोड़ रुपये की ठगी
ट्रेंडिंग क्रिप्टो करंसी की लिस्ट
क्वाइनमार्केट कैप की रिपोर्ट के मुताबिक optimism (OP) में पिछले 24 घंटों में 8.90 प्रतिशत की गिरावट देखने को मिली है। वहीं पिछले 7 दिनों में 41.05 प्रतिशत की और पिछले 30 दिनों में 82.48 प्रतिशत की कटौती देखने को मिली है। Also Read - Crypto Market Today: मार्केट में दिखी हल्की बढ़त, लेकिन इस कॉइन ने मारी 61% की उछाल
इसके अलावा ट्रेंडिंग क्रिप्टो की लिस्ट में दूसरे नंबर पर Green Satoshi Token (SOL) है। इस करंसी में पिछले 24 घंटों में 18.25 प्रतिशत की कटौती देखने को मिली है। वहीं पिछले 7 दिनों में 60.97 प्रतिशत और पिछले 30 दिनों में भी 87.04 की प्रतिशत गिरावट देखने को मिली है।
इसके अलावा इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर Bitcoin मौजूद है। इस सबसे लोकप्रिय Cryptocurrency में भी पिछले 24 घंटों में 2.66 प्रतिशत और पिछले 7 दिनों में 3.14 प्रतिशत की कटौती देखने को मिली है। हालांकि, पिछले 30 दिनों में Bitcoin में करीब 0.54 प्रतिशत की बढ़ोतरी देखने को मिली है।
किन-किन क्रिप्टो में हुई बढ़ोतरी
पिछले 24 घंटों में सबसे बड़े गेनर्स यानी क्रिप्टो वैल्यू बढ़ने की बात करें तो इस लिस्ट में सबसे ऊपर Metaxa (METAXA) है। इस करंसी में 480.45% की बढ़ोतरी देखने को मिली है।
वहीं BonFi (BNF) की बात करें तो इसमें यूजर्स को 336.95% की बढ़ोतरी पिछले 24 घंटों में देखने को मिली है। इस लिस्ट में तीसरी क्रिप्टो करंसी का नाम MetaCars(MTC) है। इस करंसी में पिछले 24 घंटों में 131.06% की बढ़ोतरी देखने को मिली है।
लोकप्रिय क्रिप्टो का क्या है हाल
इन सभी के अलावा सबसे फेमस क्रिप्टो करंसी की बात करें तो Bitcoin में 2.66% की गिरावट पिछले 24 घंटों में दर्ज की गई है। वहीं पिछले 7 दिनों में 2.90% की कटौती देखने को मिली है। इसके अलावा Ethereum में भी पिछले 24 घंटों में 8.69% की गिरावट देखने को मिली है। वहीं, इस क्रिप्टो में पिछले 7 दिनों में 11.01% की कटौती दर्ज की गई है।
ध्यान दें: आपको बता दें कि क्रिप्टो करंसी का यह मार्केट रेट इस खबर को लिखे जाने वाले वक्त तक का है। क्रिप्टो करंसी की रेट्स में काफी तेजी से उतार-चढ़ाव होता है। ऐसे में हम ऐसा संभव है कि आपके द्वारा इस खबर को पढ़े जाने तक क्रिप्टो करंसी की वैल्यू में बदलाव आ जाए।