Crypto Market Today (11 May 2022): क्रिप्टो मार्केट का हाल कई समय से बेहाल है। पिछले 24 घंटों में भी ग्लोबल क्रिप्टो मार्केट कैप में 6.32 प्रतिशत की गिरावट देखने को मिली। कल, यानी 10 मई को टॉप 20 कॉइन में सबसे भारी गिरावट Terra (LUNA) में देखने को मिली थी, लेकिन आज इस कॉइन की गिरावट 100 प्रतिशत का आंकड़ा छू रही है। Also Read - Crypto Market Today (18 May): कल की बढ़त को ले डूबी आज की गिरावट, Terra (LUNA) की कीमत हुई 1 पैसा
Terra (LUNA) ने सुखाया इंवेस्टर्स का गला
Terra (LUNA) ने कल 43.05 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की थी, जिसके बाद इसकी कीमत 2,638.66 रुपये पहुंच गई थी। मगर 11 मई को Coinmarketcap के अनुसार, इस कॉइन की कीमत लगभग 82 रुपये पहुंच गई है। पिछले 24 घंटों में यह लगभग 97 प्रतिशत की गिरावट है। Also Read - Crypto Market Today (17 May 2022): मार्केट में आया ठहराव, लेकिन Terra कॉइन्स में गिरावट जारी
CoinDCX Pro पर Terra (LUNA) कॉइन 75 रुपये की कीमत पर मौजूद है। मार्केट कैप रैंकिंग में भी यह कॉइन लुढ़का है। Coinmarketcap की लिस्ट के मुताबिक, LUNA टॉप 20 कॉइन की लिस्ट से निकलकर अब 75 नम्बर पर पहुंच गया है। Also Read - Crypto Market Today (15 May 22): हफ्तों की गिरावट के बाद मार्केट ने ली चैन की सांस, इन कॉइन ने हासिल की बढ़िया बढ़त
Crypto Market Today (11 May 2022): बाकी कॉइन का हाल
11 मई को लगभग हर कॉइन की कीमत नीचे गिरी है। Bitcoin और Ethereum समेत BNB, XRP, Cardano, Solana, Dogecoin, Polkadot, Avalanche और Shiba Inu की कीमत में गिरावट देखने को मिली है।
एक हफ्ते में Bitcoin (BTC) की कीमत करीब 24 प्रतिशत लुढ़की है। पिछले 24 घंटों में 5.62 प्रतिशत की गिरावट के बाद इसकी कीमत 23.39 लाख रुपये पहुंच गई है। Ethereum (ETH) की भी कीमत एक हफ्ते में लगभग 22 प्रतिशत गिर चुकी है। पिछले 24 घंटों में यह कॉइन 6.40 प्रतिशत की गिरावट के साथ 1.75 लाख रुपये पर ट्रेड कर रहा है।
XRP और Cardano (ADA) की कीमत में लगभग 8 प्रतिशत की गिरावट देखने को मिली है। पिछले 24 घंटों में BNB कॉइन की कीमत लगभग 11 प्रतिशत कम हुई है। Solana (SOL) ने एक हफ्ते में 31.37 प्रतिशत और 24 घंटों में 15.80 प्रतिशत गिरावट दर्ज की।
इसी तरह का हाल एलन मस्क के चहीते Dogecoin (DOGE) का भी हुआ। यह मीम कॉइन एक हफ्ते में 24.43 प्रतिशत और एक दिन में 13.29 प्रतिशत लुढ़का है। Polkadot (DOT), Polygon (MATIC), Avalance (AVAX) और Shiba Inu (SHIB) की कीमत इससे भी ज्यादा नीचे गिरी हैं।
DOT ने जहां अपनी कीमत में एक दिन में 15 प्रतिशत की गिरावट देखी, AVAX, MATIC और SHIB की कीमत लगभग 22 प्रतिशत नीचे गिरी हैं। Terra समेत कई कॉइन के मार्केट कैप में भारी बदलाव होने की वजह से टॉप 20 कॉइन में Cronos (CRO) और Litecoin (LTC) पहुंच गए हैं।