Crypto Market Today (21 May 2022): क्रिप्टोकरेंसी मार्केट में 21 मई को हल्की गिरावट देखने को मिली। ग्लोबल क्रिप्टो मार्केट कैप में 2.97 प्रतिशत नीचे आई है, जिसके बाद इसकी कुल वैल्यू 97.30T रुपये रह गई है। Also Read - Crypto Market Today (8 June): मार्केट में आज दिखी बढ़त, फिर भी इस कॉइन ने डुबा दिया पैसा
दुनिया की सबसे बड़ी क्रिप्टोकरेंसी Bitcoin (BTC) में 2.97 प्रतिशत की गिरावट देखने को मिली, लेकिन अब यह पिछले हफ्ते के लेवल पर ट्रेड कर रही है। BTC की मौजूदा कीमत 22.82 लाख रुपये है। दूसरी सबसे बड़ी करेंसी Ethereum (ETH) की कीमत भी पिछले 24 घंटे के मुकाबले 3.13 प्रतिशत नीचे है। इसकी मौजूद कीमत 1.53 लाख रुपये है। आइए आज Crypto Market का हाल देख लेते हैं। Also Read - Crypto Market Today (7 June): कल की बढ़त को आज ले डूबी मार्केट, Bitcoin समेत नीचे गिरे सभी पॉपुलर कॉइन
Crypto Market Today (21 May 2022)
मार्केट कैप के आधार पर बनी हुई टॉप 100 क्रिप्टोकरेंसी की लिस्ट में सबसे ज्यादा गिरावट TerraUSD (UST) में देखने को मिली। यह कॉइन कल के मुकाबले 21.36 प्रतिशत गिरा है, जिसके बाद एक हफ्ते में इसकी गिरावट का स्तर 68.44 प्रतिशत पर आ गया है। इस कॉइन की मौजूदा कीमत 4.86 रुपये है। Also Read - Crypto Market Today (6 June 2022): Cryptocurrency मार्केट ने मारी ऊंची छलांग, Cardano समेत सभी पॉपुलर कॉइन को मिली बढ़त
Lido DAO (LDO), Cosmos (ATOM), Convex Finance (CVX) और Waves (WAVES) में 8 प्रतिशत से 11 प्रतिशत तक की गिरावट देखने को मिली। मगर टॉप 100 में बाकी कॉइन की गिरावट इस स्तर से नीचे ही रही।
21 मई 2022 को कुछ कॉइन में बढ़ोतरी भी देखने को मिली। Fantom (FTM) कॉइन कल के मुकाबले 6.92 प्रतिशत ऊपर ट्रेड कर रहा है। एक हफ्ते में इस कॉइन ने 20.57 प्रतिशत की बढ़त दर्ज की। इसकी मौजूद कीमत 29.08 रुपये है। इसके अलावा Kava (KAVA) कॉइन ने 3.96 प्रतिशत की बढ़त और Tezos (XTZ) ने 1.02 प्रतिशत की बढ़त रजिस्टर की है।
BNB, XRP, Cardano (ADA), Solana (SOL), Dogecoin (DOGE), Polkadot (DOT), Avalanche (AVAX), TRON (TRX), Shiba Inu (SHIB) और Polygon (MATIC) जैसी पॉपुलर क्रिप्टोकरेंसी में हल्की गिरावट देखने को मिली। Terra (LUNA) में आज भी गिरावट जारी रही। 21.96 प्रतिशत नीचे पहुंचकर यह कॉइन अब 0.008507 रुपये पर ट्रेड कर रहा है।
Top Gainers: 21 May (इन कॉइन की कीमत बढ़ी सबसे ज्यादा)
Yieldly (YLDY) | पिछले 24 घंटों में बढ़त = 2357.44 प्रतिशत | कीमत = 3.10 रुपये
bDollar (BDO) | पिछले 24 घंटों में बढ़त = 919.70 प्रतिशत | कीमत = 5.60 रुपये
Metacyber (METAC) | पिछले 24 घंटों में बढ़त = 598.85 प्रतिशत | कीमत = 0.000008761 रुपये
Terra Name Service (TNS) | पिछले 24 घंटों में बढ़त = 333.08 प्रतिशत | कीमत = 3.77 रुपये
Nekocoin (NEKOS) | पिछले 24 घंटों में बढ़त = 194.34 प्रतिशत | कीमत = 0.00000007265 रुपये
Top Losers: 21 May (इन कॉइन की कीमत गिरी सबसे ज्यादा)
SafeFloki (SFK) | पिछले 24 घंटों में गिरावट = 84.74 प्रतिशत | कीमत = 0.000000000000000006 रुपये
MetaPay (METAPAY) | पिछले 24 घंटों में गिरावट = 93.48 प्रतिशत | कीमत = 0.00004849 रुपये
United Bitcoin (UBTC) | पिछले 24 घंटों में गिरावट = 71.00 प्रतिशत | कीमत = 5.78 रुपये
Space Corsair Key (SCK) | पिछले 24 घंटों में गिरावट = 68.06 प्रतिशत | कीमत = 3.48 रुपये
Outer Ring MMO (GQ) | पिछले 24 घंटों में गिरावट = 56.98 प्रतिशत | कीमत = 0.5854 रुपये