Crypto Market Today (7 June 2022): क्रिप्टोकरेंसी मार्केट में कल अच्छी बढ़त देखने को मिली थी, लेकिन आज मार्केट में उतनी ही गिरावट आ गई है। 6 जून को ग्लोबल क्रिप्टो मार्केट कैप ने 5.59 प्रतिशत की छलांग लगाई थी और आज इसमें 5.76 प्रतिशत की गिरावट आ गई है। मार्केट की मौजूदा वैल्यू अब 100T से नीचे उतरकर 94.85T हो गई है। Also Read - Crypto Market Today (6 June 2022): Cryptocurrency मार्केट ने मारी ऊंची छलांग, Cardano समेत सभी पॉपुलर कॉइन को मिली बढ़त
7 जून 2022 को दुनिया की सबसे बड़ी क्रिप्टोकरेंसी Bitcoin (BTC) की कीमत में 5.78 प्रतिशत की गिरावट देखने को मिली है। Ethereum (ETH) की कीमत में भी आज नीचे गिरी है। यह कल के मुकाबले 7.48 प्रतिशत कम कीमत पर ट्रेड कर रहा है। मौजूदा वक्त पर BTC की कीमत 23.04 लाख रुपये है और ETH 1.37 लाख रुपये के स्तर पर ट्रेड कर रहा है। Also Read - Cryptocurrency Scam में लोगों ने गंवाए 7000 करोड़ रुपये, जानें ठग कैसे बनाते हैं शिकार
Crypto Market Today (7 June 2022)
टॉप 100 कॉइन की लिस्ट में आज सबसे ज्यादा बढ़त UNUS SED LEO (LEO) कॉइन ने हासिल की है। इस कॉइन ने कल के मुकाबले 3.82 प्रतिशत बढ़त हासिल की है, जिसके बाद यह 404.61 रुपये पर ट्रेड कर रहा है। Gala (GALA) की कीमत में भी आज 3.07 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है। Also Read - Crypto this Week: किस Cryptocurrency ने छुआ आसमान और किसने बनाया कंगाल, यहां जानें इस हफ्ते मार्केट का हाल
टॉप 100 कॉइन की लिस्ट में आज सबसे ज्यादा गिरावट Avalanche (AVAX) में देखने को मिली। 7 जून को यह कॉइन कल के मुकाबले 12.70 प्रतिशत नीचे चल रहा है। इसकी मौजूदा कीमत 1,861.91 रुपये है। Neo (NEO), Convex Finance (CVX), Internet Computer (ICP), Axie Infinity (AXS) और Solana (SOL) जैसे कॉइंस में भी आज 11 से 12 प्रतिशत की गिरवर देखने को मिली है।
Top Gainer: 7 June 2022
Coinmarketcap के अनुसार, 7 जून 2022 को CV SHOTS (CVSHOT) कॉइन ने मार्केट में सबसे ज्यादा बढ़त हासिल की। इस Cryptocurrency ने कल के मुकाबले 242.60 प्रतिशत बढ़त दर्ज की है, जिसके बाद इसकी कीमत 3,170.86 रुपये हो गई है।
Top Loser: 7 June 2022
Coinmarketcap के अनुसार, 7 जून 2022 को Revolotto (RVL) कॉइन की कीमत सबसे ज्यादा गिरी है। इस Cryptocurrency ने कल के मुकाबले 87.67 प्रतिशत गिरावट दर्ज की है, जिसके बाद इसकी कीमत 1.19 रुपये हो गई है।
(नोट: यह आर्टिकल Crypto में इंवेस्ट करने की सलाह नहीं है)