Crypto Market Today (8 June 2022): क्रिप्टोकरेंसी मार्केट में आज हल्की बढ़त देखने को मिली है। मार्केट में कल भारी गिरावट देखने को मिली थी जिसके बाद यह परसों के लेवेल से भी नीचे चली गई थी। 8 जून को ग्लोबल क्रिप्टो मार्केट कैप ने 2.14 प्रतिशत की छलांग लगाई है, जिसके बाद इसकी मौजूदा वैल्यू 96.80T रुपये हो गई है। Also Read - Crypto Market Today (7 June): कल की बढ़त को आज ले डूबी मार्केट, Bitcoin समेत नीचे गिरे सभी पॉपुलर कॉइन
8 जून 2022 को दुनिया की सबसे बड़ी क्रिप्टोकरेंसी Bitcoin (BTC) की कीमत में 3.12 प्रतिशत की बढ़त देखने को मिली है। Ethereum (ETH) की कीमत में भी आज उछाल आया है। यह कल के मुकाबले 2.46 प्रतिशत ऊपर ट्रेड कर रहा है। मौजूदा वक्त पर BTC की कीमत 23.70 लाख रुपये है और ETH की कीमत 1.40 लाख रुपये है। Also Read - Crypto Market Today (6 June 2022): Cryptocurrency मार्केट ने मारी ऊंची छलांग, Cardano समेत सभी पॉपुलर कॉइन को मिली बढ़त
Crypto Market Today (8 June 2022)
टॉप 100 कॉइन की लिस्ट में आज सबसे ज्यादा बढ़त Thera Network (THERA) ने हासिल की है। इस कॉइन की कीमत ने कल के मुकाबले 10.68 प्रतिशत की बढ़त हासिल की है, जिसके बाद यह 104.92 रुपये पर ट्रेड कर रहा है। Also Read - Cryptocurrency Scam में लोगों ने गंवाए 7000 करोड़ रुपये, जानें ठग कैसे बनाते हैं शिकार
Chainlink (LINK), Decred (DCR) और Cardano (ADA) ने भी आज 8 प्रतिशत से ज्यादा की बढ़त हासिल की है। ADA की कीमत 8 जून को 49.60 रुपये है। इस बढ़ोतरी के साथ इस कॉइन की कीमत लगभग पिछले हफ्ते के स्तर पर पहुंच गई है।
8 जून 2022 को बढ़त हासिल करने वाले कॉइंस में शामिल हैं— Neo (NEO), Arweave (AR), STEPN (GMT), FTX Token (FTT), Algorand (ALGO) और OMG Network (OMG)। ये सभी Cryptocurrency कल के मुकाबले 5 प्रतिशत से ज्यादा ऊंचाई पर हैं।
टॉप 100 कॉइन की लिस्ट में आज सबसे ज्यादा गिरावट Tezos (XTZ) में देखने को मिली है। यह 8 जून को 5.08 प्रतिशत नीचे ट्रेड कर रहा है। इसकी मौजूदा कीमत 156.59 रुपये है। इसके अलावा eCash (XEC), Convex Finance (CVX), Gala (GALA), Elrond (EGLD) और Internet Computer (ICP) में आज भी गिरावट देखने को मिली है।
Top Gainer: 8 June 2022
Coinmarketcap के अनुसार, 8 जून 2022 को Revolotto (RVL) कॉइन ने मार्केट में सबसे ज्यादा बढ़त हासिल की। इस Cryptocurrency ने कल के मुकाबले 694.71 प्रतिशत बढ़त दर्ज की है, जिसके बाद इसकी कीमत 7.04 रुपये हो गई है।
Top Loser: 8 June 2022
Coinmarketcap के अनुसार, 8 जून 2022 को Metacyber (MATIC) कॉइन की कीमत सबसे ज्यादा गिरी है। इस Cryptocurrency ने कल के मुकाबले 100 प्रतिशत गिरावट दर्ज की है, जिसके बाद इसकी कीमत 0.000000000000000101 रुपये हो गई है।
(नोट: यह आर्टिकल Crypto में इंवेस्ट करने की सलाह नहीं है)