Dash Junior Smart Watch Launched: बदलते परिवेश में स्मार्टफोन के साथ आजकल स्मार्टवॉच भी हमारी जरूरतों के गैजेट में शामिल हो गया है। बच्चों के लिए कई ब्रांड के स्मार्ट वॉच बाजार में उपलब्ध है, जो कॉलिंग, हेल्थ मॉनिटरिंग, फिटनेस ट्रैकर जैसे फीचर्स के साथ आते हैं। कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक ब्रांड Zook ने बच्चों और टीनएजर्स के लिए भारतीय बाजार में Dash Junior स्मार्टवॉच लॉन्च किया है। इस स्मार्ट वॉच को बच्चों को ध्यान में रखते हुए डिजाइन किया गया है। Also Read - 5020mAh बैटरी, 6GB RAM, 48MP कैमरा वाले Redmi Note 10 Lite पर 'बंपर' ऑफर, मिल रहा 2000 रुपये का Instant Discount
फीचर्स (Dash Junior Smart Watch Features)
Zook के इस Dash Junior स्मार्टवॉच में बच्चों के लिए 8 तरह के बिल्ट-इन गेम दिए गए हैं। साथ ही, इसमें 6 स्पोर्ट्स मोड भी दिए गए हैं। यह स्मार्ट वॉच IP68 वाटर रेसिस्टेंस से लैस है और 10 अलार्म सेटिंग्स के साथ आता है। पैरेंट्स बच्चों के लिए इसमें डे-टू-डे रूटीन, वेक अप टाइम, ब्रेकफास्ट टाइम, स्कूल गोइंग टाइम, होमवर्क टाइम, प्ले टाइम, फैमिली टाइम, सोने का टाइम आदि सेट कर सकते हैं, जिसकी वजह से बच्चों की दिनचर्या संतुलित होगी। Also Read - 120Hz स्क्रीन, 64MP कैमरा और 33W फास्ट चार्जिंग वाले OnePlus Nord CE 2 Lite 5G को सस्ते में खरीदने का मौका, सेल में मिल रहा 1500 रुपये का डिस्काउंट
Also Read - 6000mAh बैटरी, 50MP कैमरा, 4GB RAM, और 128GB स्टोरेज वाले Realme Narzo 50A पर Amazon Sale में मिल रहा Discount, मात्र ₹541 में खरीदने का मौका
डैश जुनियर स्मार्ट वॉच में 1.4 इंच की स्क्वायर शेप वाली स्क्रीन दी गई है। इसमें 8 तरह के प्री-इंस्टॉल्ड वॉच फेस मिलते हैं, जिन्हें बच्चे अपनी पसंद के मुताबिक सेट कर सकते हैं। कंपनी का दावा है कि इसमें 7 दिनों की बैटरी लाइफ मिलती है। इसके अलावा यह हार्ट और स्लीप मॉनिटरिंग फीचर से भी लैस है।
Dash Junior स्मार्टवॉच के अन्य फीचर की बात करें तो इसमें वॉकिंग, रनिंग, क्लिम्बिंग, राइडिंग, बास्केट बॉल समेत कई स्पोर्ट्स मोड भी दिए गए हैं। साथ ही, इसमें हार्ट रेट, स्टेप काउंटर, कैलोरी काउंटर, डिस्टेंस काउंटर जैसे फीचर्स भी दिए गए हैं।
कीमत (Dash Junior Smart Watch Price)
इस Smart Watch की कीमत 3,499 रुपये है और यह Amazon India के साथ-साथ कंपनी की आधिकारिक ई-स्टोर पर सेल के लिए उपलब्ध होगा। Amazon पर इस स्मार्टवॉच को खरीदने पर 1,000 रुपये का डिस्काउंट दिया जा रहा है। इसे अभी 2,499 रुपये की कीमत में खरीदा जा सकता है।