सरकार ने आज संसद को बताया कि 153 करोड़ लेनदेन के जरिये अक्तूबर 2017 में 143 लाख करोड़ रुपये के डिजिटल भुगतान किये गये। इलेक्ट्रॉनिक्स एवं आईटी राज्यमंत्री अल्फांस कन्ननथनम ने एक प्रश्न के लिखित उत्तर में राज्यसभा को बताया, ‘‘डिजिटल भुगतान के जरिये लेनदेन में भारी वृद्धि हुई है जिसकी संख्या नवंबर 2016 के 91 करोड़ से बढ़कर अक्तूबर 2017 में 153 करोड़ हो गयी।’’ Also Read - Blaupunkt ने 14999 रुपये की शुरुआती कीमत में लॉन्च किया ‘Made in India’ Smart TV, मिलेंगे कमाल के फीचर्स
Also Read - JioPhone Next: दुनिया के सबसे सस्ते स्मार्टफोन के बारे में जानें सबकुछमंत्रालय द्वारा दिये गये आंकड़ों के अनुसार अक्तूबर 2016 से शुरु होने वाले 13 महीनों के आंकड़े दर्शाते हैं कि डिजिटल भुगतान फरवरी 2017 के 108 लाख करोड़ से बढ़कर मार्च 2017 में 172.6 लाख करोड़ हो गया और उसके बाद अप्रैल में घटकर 133.8 लाख करोड़ रुपये पर आ गया। Also Read - Realme GT Neo Flash Edition की डिटेल्स हुई लीक, इसी महीने हो सकता है लॉन्च
गत वर्ष अप्रैल से अगस्त के दौरान मासिक डिजिटल लेन देन 133.8 लाख करोड़ रुपये के दायरे में रहा । सितंबर 2017 में यह बढ़कर 155.2 लाख करोड़ रुपये तक पहुंच गया।
कन्ननथनम ने कहा कि डिजिटल माध्यम से होने वाले लेन देन के आकार में निरंतर वृद्धि हो रही है जो कम नकदी वाली अर्थव्यवस्था की ओर बढ़ता कदम है। उन्होंने कहा कि ऐसी उम्मीद है कि बढ़ता आकार और इलेक्ट्रॉनिक लेनदेन के मूल्य में इजाफा कालेधन की भूमिका को कम करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभायेगा।