Dish TV India जल्द ही अपने सेट-टॉप बॉक्स का प्रोडक्शन भारत में शुरू करेगी। डिश टीवी ने एक बयान जारी कर कहा है कि यह सरकार की ‘मेक इन इंडिया’ पहल के प्रति उनकी प्रतिबद्धता को प्रदर्शित करता है। Dish TV India का यह भी कहना है कि भारत में बने सेट-टॉप बॉक्स की पहली खेप तैयार है और कंपनी जल्द ही इन्हें मार्केट में शिप करने को तैयार है। कंपनी का यह भी कहना कि वह अगले साल के पहले क्वार्टर तक सेट-टॉप बॉक्स का 50 प्रतिशत प्रोडक्शन भारत में शिफ्ट करने की प्लानिंग है। Also Read - फेस्टिव सीजन में डिस्काउंटेड कीमत पर मिलेंगे Dish TV के एक्टिव सर्विसेज
डिश टीवी का कहना है कि वह भारत सरकार के मेक इन इंडिया मुहीम के साथ जुड़ कर उत्साहित है। इसके साथ ही कंपनी का कहना है कि वह सेट-टॉप बॉक्स के साथ दूसरे एक्सेसरीज भारत में मैन्यूफैक्चर करने की योजना पर काम कर रहे हैं। डिश टीवी इंडिया के चेयरमेन और मैनेजिंग डायरेक्टर जवाहर गोयल का कहना है कि यह डीटीएच इंडस्ट्री में हमारी अग्रणी स्थिति को दोहराती है। हमारा उद्देश्य हमारे बिजनेस को संचालित और विस्तारित करने के साथ ऐसे प्रोडक्ट को विकसित करना है जो हमारे ग्राहकों की जरूरतों से मेल खाते हों। Also Read - Tata Sky यूजर्स की बल्ले-बल्ले, 12 महीने के रिचार्ज पर दो महीने फ्री देखें टीवी
डिश टीवी का कहना है कि 2021 के पहले क्वार्टर में कंपनी अपने सेट टॉप बॉक्स का 50 प्रसेंट प्रोडक्शन भारत से करेगी। फिलहाल भारत में बने सेट टॉप बॉक्स का पहली खेप मार्केट में बिक्री के लिए उपलब्ध है। Dish TV India का यह भी कहना है कि वह सेटटॉप बॉक्स के साथ साथ दूसरे एक्सेसरीज का प्रोडक्शन भारत में शुरू करेगी। इसके साथ ही डिश टीवी ने अपने सेट टॉप बॉक्स के लिए पावर एडप्टर को इंडियन मैन्यूफेक्चरर से खरीदना शुरू करेगी। Also Read - ज़ी समूह ने Pay-Per-View मॉडल के साथ लॉन्च की नई Zee Plex सर्विस
इसके साथ ही कंपनी भारत में रिमोट कंट्रोल मैन्यूफैक्चर्स से भी बात कर रही है। इससे देश में विनिर्माण को बढ़ावा मिलने की उम्मीद है। इसके साथ ही कंपनी का उद्देश्य है कि वह भारत में हार्डवेयर के उत्पादन उद्योग में सक्षम बनाना है। Dish TV India भारत में D2h, Zing, और Dish TV ब्रांड को ऑपरेट करता है।