दिवाली शुरू होने में अब एक हफ्ता ही बचा है। ऐसे में जो लोग अपने फ्रेंड्स, फैमिली मेंबर को बजट स्मार्टफोन देने की प्लानिंग कर रहे हैं, उनके लिए हम आज ऐसे पांच स्मार्टफोन लेकर आए हैं, जिन्हें 10 हजार रुपये से कम कीमत में खरीदा जा सकता है। Flipkart और Amazon पर इन दिनों सेल शुरू हो गई हैं, ऐसे में आप इन स्मार्टफोन को कम कीमत में हासिल कर सकते हैं। आप इन्हें ऑनलाइन या फिर ऑफलाइन खरीद सकते हैं। इसके लिए आपको चुनिंदा डेबिट और क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करना होगा। हम आपको यहां इसी से संबंधित जानकारी दे रहे हैं। Also Read - 6000mAh बैटरी, 50MP कैमरा और 4GB RAM वाले Realme Narzo 50A को 541 रुपये में खरीदें, Amazon पर मिल रहा तगड़ा Discount
Redmi Note 8
Xiaomi ने भारत में Redmi Note 8 स्मार्टफोन को दो वेरिएंट में लॉन्च किया गया है। इसका पहले वेरिएंट 4GB रैम और 64GB स्टोरेज के साथ आता है, जिसकी कीमत 9,999 रुपये में लॉन्च किया गया है। Redmi ने इस स्मार्टफोन में 6.3-इंच की वाटरड्रॉप स्टाइल नॉच डिस्प्ले दी है। स्मार्टफोन 90% स्क्रीन-टू-बॉडी रेश्यो के साथ आता है। Redmi Note 8 में कंपनी ने Qualcomm Snapdragon 665 SoC दिया है। स्मार्टफोन के बैक में क्वॉड-कैमरा सेटअप है और साथ ही फिजिकल फिंगरप्रिंट सेंसर भी सेट किया है। इस स्मार्टफोन में शामिल क्वॉड कैमरा सेटअप में 48-मेगापिक्सल का Samsung GM-1 प्राइमरी कैमरा सेंसर सेट किया गया है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें 13-मेगापिक्सल का कैमरा सेंसर दिया है। Redmi Note 8 में 4,000mAh की बैटरी शामिल की गई है, जो 18W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है। Also Read - 8GB RAM, 5000mAh बैटरी, 48MP कैमरे वाले Infinix Zero 5G पर धांसू ऑफर, 700 रुपये से कम खर्च करके लाएं घर
Samsung Galaxy M30
Samsung Galaxy M30 को 9,999 रुपये की कीमत में खरीदा जा सकता है। Galaxy M30 में 6.4-inch full HD+ Super AMOLED डिस्प्ले के साथ Infinity-U नॉच है। फोन में Exynos 7904 octa-core SoC है। माइक्रो एसडी कार्ड के जरिए फोन की स्टोरेज को बढ़ाया जा सकता है। फोन के बैक में पहला सेंसर 13मेगापिक्सल का है। दूसरा और तीसरा सेंसर 5-5 मेगापिक्सल का है। स्मार्टफोन 15W फास्ट चार्जर के साथ आता है। फोन में सिक्योरिटी के लिए फिंगरप्रिंट स्कैनर और फेस अनलॉक का फीचर है। कनेक्विविटी के लिए फोन में ड्यूल सिम कार्ड स्लॉट, GPS, Wi-Fi और 4G LTE जैसे फीचर्स हैं। स्मार्टफोन एंड्रॉइड 8.1 ओरियो पर ऑपरेट होता है।
Realme 5
Realme 5 को कंपनी ने तीन रैम और स्टोरेज मॉडल में पेश किया है। पहला वेरिएंट 3GB RAM और 32GB स्टोरेज के साथ आता है और इसे 8,999 रुपये की कीमत में खरीदा जा सकता है। Realme 5 में 6.5-इंच की बड़ी लंबी HD+ डिस्प्ले दी है, जिसका रिजॉल्यूशन 720×1600 पिक्सल है। यह डिस्प्ले Corning Gorilla Glass 3 प्रोटेक्शन के साथ आती है। चिपसेट की बात करें तो कंपनी का ये स्मार्टफोन Qualcomm Snapdragon 665 SoC के साथ आता है जो कि 4GB RAM और 128GB स्टोरेज के साथ पेयर्ड है। इंटरनल स्टोरेज बढ़ाने के लिए इसमें MicroSD कार्ड स्लॉट भी दिया गया है।
Honor 10 Lite
Honor 10 Lite को इस वक्त 7,999 रुपये की कीमत में खरीदा जा सकता है। यह कीमत इसके 3जीबी रैम और 32जीबी स्टोरेज की है। फोन में ड्यूल रियर कैमरा सेटअप (13MP + 2MP) के साथ 24मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है। कंपनी के इस फोन में Kirin 710 2.2GHz Octa Core Processor के साथ 3400 mAh Lithium Polymer Battery है। स्मार्टफोन की स्टोरेज को माइक्रो एसडी कार्ड के जरिए 512जीबी तक बढ़ाया जा सकता है।
Infinix S5
Infinix S5 को 8,999 रुपये की कीमत में लॉन्च किया गया है। Infinix S5 में 6.6-इंच की Super Cinema डिस्प्ले दी गई है। इसका स्क्रीन-टू-बॉडी रेश्यो 90.5 प्रतिशत है और यह 2.5D कर्व्ड ग्लास के साथ आती है। इसका पैनल रेजोल्यूशन HD+ है। स्मार्टफोन ऑक्टा-कोर 12nm Mediatek Helio P22 चिपसेट के साथ आता है। कंपनी ने इस स्मार्टफोनस को केवल एक ही वेरिएंट में लॉन्च किया है, जिसमें 4GB रैम और 64GB स्टोरेज दी गई है। स्मार्टफोन क्वॉड-कोर कैमरा सेटअप के साथ आता है। इसमें 16-मेगापिक्सल का मेन कैमरा सेंसर दिया गया है। इसके अलावा इसमें 5-मेगापिक्सल का वाइड-एंगल लेंस, एक मैक्रो लेंस और एक डेप्थ सेंसर शामिल है। कंपनी ने इस इस सेटअप के साथ क्वॉड-LED फ्लैश भी दिया है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए Infinix S5 में 32-मेगापिक्सल का AI सेल्फी कैमरा दिया है। स्मार्टफोन 4,000mAh बैटरी के साथ आता है।
Tecno Spark 4
Tecno Spark 4 के 3 GB रैम और 32 GB स्टोरेज को 7999 रुपये में खरीदा जा सकता है। Tecno Spark 4 में 6.52-इंच की HD+ डिस्प्ले है, जो डॉट नॉच के साथ आती है। इसका एक्सपेक्ट रेश्यो 20:9 है और यह 90% स्क्रीन-टू-बॉडी के साथ आता है। इसका डिस्प्ले रिजॉल्यूशन 720 x 1600 pixels है। इस फोन के चिपसेट की बात की जाए तो इसमें मीडिया टेक का Helio A22 SOC दिया गया है। कंपनी ने इस स्मार्टफोन में ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया है, जो AI सपोर्ट के साथ आता है। इसका प्राइमरी कैमरा 13-मेगापिक्सल का है, वहीं इसमें 2-मेगापिक्सल का सेकंड्री कैमरा और एक VGA कैमरा है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें 8-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है। कंपनी ने स्मार्टफोन में 4,000mAh बैटरी दी है। आप इसे ऑफलाइन मार्केट से खरीज सकते हैं।
You Might be Interested
8999
11499