Microsoft ने बीते हफ्ते अपने ऑपरेटिंग सिस्टम Window 10 के लिए नया अपडेट रोलआउट किया था। माइक्रोसॉफ्ट की ओर से यह अपडेट 11 फरवरी को Microsoft Patch Tuesday Program के तहत पेश किया है। कंपनी ने इस अपडेट का नोटिफिकेश कुछ Window 10 यूजर्स को भेजना भी शुरू किया। माइक्रोसॉफ्ट के नोटिफिकेशन भेजने पर अपडेट को इंस्टॉल करने वाले यूजर्स के कंप्यूटर से कई सारी फाइल डिलीट हो गई। यूजर्स के कंप्यूटर से न सिर्फ फाइल्स डिलीट हुईं बल्कि कंप्यूटर में ओरिजनल अकाउंट की जगह टेंप्रेरेरी अकाउंट एक्टिवेट हो गया। Also Read - महज 55 सेकेंड में बिक गया शाओमी का ये दमदार स्मार्टफोन, लगा है 108 मेगापिक्सल का कैमरा
माइक्रोसॉफ्ट की ओर से जारी किए गए अपडेट को इंस्टॉल करने वाले यूजर्स ने बताया कि उनके कंप्यूटर से बिना वार्निंग के यह डाटा डिलीट हो गया। हालांकि कुछ यूजर्स ने बताया कि अपडेट को अनस्टॉल करने के बाद कंप्यूटर को कई बार रिस्टार्ट करने पर उनका अकाउंट रिस्टोर हो रहा है। लेकिन यह ट्रिक कुछ ही यूजर्स का अकाउंट रिकवर करने में कामयाब है। माइक्रोसॉफ्ट ने यूजर्स की शिकायत पर जांच के बाद बताया कि यह उनकी गलती के कारण हुआ है। उन्होंने बताया कि उनकी टीम इस पर काम कर रही है और वे जल्द से जल्द इसका हल खोज पाएंगे। Also Read - Realme X50 Pro 5G स्मार्टफोन की कैमरा डीटेल्स आए सामने, जानें खूबियां
Microsoft ने Window 7 को सिक्योरिटी अपडेट बंद देना बंद किया
Microsoft ने अपने पॉपुलर डेस्कटॉप ऑपरेटिंग सिस्टम Windows 7 को सिक्योरिटी सपोर्ट देना बंद कर दिया है। ऐसे अगर आप अभी भी अपने कंप्यूटर या लैपटॉप पर विंडोज 7 (Windows 7) यूज कर रहे हैं, तो ये आपके लिए जोखिम भरा हो सकता है। Microsoft पहले ही साफ कर चुका है कि 14 जनवरी 2020 से विंडोज 7 (Window 7) के लिए फ्री सिक्योरिटी अपडेट सपोर्ट नहीं देगा। Also Read - Samsung Galaxy M31 स्मार्टफोन भारत में अगले हफ्ते होगा लॉन्च, जानें कीमत और स्पेसिफिकेशंस
इसका मतलब है कि ऐसे यूजर्स जो अपने कंप्यूटर में Windows 7 यूज कर रहे हैं उन पर मालवेयर और हैकिंग का खतरा बढ़ सकता है। ऐसे में यूजर्स को जल्द से जल्द अपने सिस्टम को विंडोज 10 (Window 10) में अपग्रेड करने की आवश्यकता है।