भारत की इलेक्ट्रॉनिक्स, होम अप्लायंसेस और मोबाइल एसेसरीज कंपनी Elista ने भारत में दो नए स्पीकर्स लॉन्च किए हैं। इन दो स्पीकर्स के नाम ELS ST 8000 और ELS ST 8000 Mini टावर है। ये दोनों मल्टीमीडिया स्पीकर्स हैं। इन दोनों स्पीकर्स का डिजाइन काफी बढ़िया है और कंपनी का दावा है कि इनका साउंड सिस्टम यूजर्स को काफी पसंद आएगा। Also Read - Friendship Day Gift Ideas under Rs 2000: स्पीकर से स्मार्टवॉच तक, ये हैं 2000 रुपये में बेस्ट फ्रेंडशिप डे गिफ्ट
Elista ने लॉन्च किए दो नए स्पीकर्स
ये दोनों स्पीकर कनेक्टिविटी के मामले में काफी बढ़िया है। इन दोनों स्पीकर्स में ब्लूटूथ 5.1, एफएम, ऑक्स और यूएसबी के सपोर्ट दिया गया है। इस स्पीकर की खास बात यह है कि इनमें तार वाले माइक को कनेक्ट करके यूजर्स खुद भी गाने गा सकते हैं। वहीं, ईएलएस एसटी 8000 को वारयलैस माइक सपोर्ट के साथ भी लॉन्च किया गया है। माइक का यूज करते वक्त भी यूजर्स के पास इको लेवल्स को कंट्रोल करने का ऑप्शन रहता है। Also Read - 3600mAh बैटरी और 4 घंटे के बैकअप के साथ लॉन्च हुआ Gizmore का ट्रॉली स्पीकर, जानें कीमत
ELS ST 8000
ELS ST 8000 के साथ कंपनी ने एक वायरलैस माइक सपोर्ट दिया है, जबकि रीमोट तो दोनों ही स्पीकर्स में दिए गए हैं। ELS ST 8000 की बात करें तो इसमें माइक के अलावा वॉल्यूलम बेस और ट्रीबल कंट्रोल सिस्टम दिया गया है, जिसकी मदद से यूजर्स को 80W का दमदार साउंड आउटपुट मिलता है। इस स्पीकर में 8 इंच का एक सब-वूफर दिया गया है। इस स्पीकर की कीमत 7,199 रुपये है। Also Read - नवंबर 2021 में उपलब्ध 5,000 रुपए तक के Top 5 Bluetooth Speakers, जानें सभी स्पीकर्स की खास बातें
ELS ST 8000 Mini
ELS ST 8000 Mini स्पीकर की बात करें तो इसका डिजाइन भी बड़ा मस्त है। इस स्पीकर से यूजर्स को 60 वॉट का आउटपुट मिलता है। कंपनी का दावा है कि यह स्पीकर भी यूजर्स को दमदार साउंड इफेक्ट्स प्रॉवाइड करता है। इस स्पीकर की कीमत 4990 रुपए है।