Elon Musk ने जब से ट्विटर को खरीदा है तब से भारत में एक बात की चर्चा सबसे ज्यादा है कि क्या अब पराग अग्रवाल ट्विटर के सीईओ (Twitter CEO) बने रहेंगे या नहीं। इस चर्चा पर एक नई रिपोर्ट सामने आई है। Also Read - Twitter ‘blue tick’ केस: दिल्ली हाई कोर्ट ने पूर्व CBI चीफ पर लगाया 10 हजार का जुर्माना
इस लेटेस्ट रिपोर्ट के अनुसार टेस्ला (Tesla) के सीईओ Elon Musk ने ट्विटर के चेयरमैन ब्रेट टेलर को इस महीने की शुरुआत में बताया कि उन्हें सैन फ्रांसिको स्थित इस कंपनी (ट्विटर) के मैनेजमेंट पर भरोसा नहीं है। आपको बता दें कि ट्विटर का मैनेजमेंट वर्क का लेखा-जोखा अभी तक सीईओ पराग अग्रवाल के हाथों में है। Also Read - Twitter में मची 'हलचल', 3 और सीनियर अधिकारियों ने किया कंपनी छोड़ने का फैसला
पराग अग्रवाल का क्या होगा..?
पराग को नवंबर 2021 में ट्विटर का सीईओ बनाया गया था। अब ऐसी उम्मीद की जा रही है कि वो सिर्फ ट्विटर की बिक्री प्रक्रिया पूरी होने तक ही इस पद पर बने रह पाएंगे। Parag Agarwal भारतीय मूल के हैं। ऐसे में उनका ट्विटर सीईओ बनना भारत के लिए गर्व की बात थी और अब इसी वजह से उनका सीईओ बने रहना या ना रहना बाकी दुनिया के मुकाबले भारत के लिए एक बड़ा विषय है। Also Read - अधर में लटकी Twitter डील! Elon Musk ने पराग अग्रवाल से कही ये बड़ी बात
एक न्यूज एजेंसी Reuters की रिपोर्ट के मुताबिक, उन्हें एक सोर्स ने इस बात की जानकारी दी है कि एलन ने ट्विटर के सीईओ पद के लिए पराग अग्रवाल का रिप्लेसमेंट ढूंढ लिया है लेकिन वो कौन है, इसके बारे में सोर्स ने न्यूज एजेंसी अभी तक कोई जानकारी नहीं दी है।
एलन को देना होगा हर्जाना
एक रिसर्च फर्म Equilar के मुताबिक, अगर पराग अग्रवाल को उनके ज्वानिंग के एक साल पूरे होने से पहले ट्विटर के पद से हटाया जाता है तो कंपनी को उन्हें 42 मिलियन डॉलर यानी करीब 337 करोड़ से भी ज्यादा रुपये देने होंगे।
रिपोर्ट के मुताबिक जब से एलन मस्क ने ट्विटर को खरीदा है तब से उनके पास बहुत सारे एक्विटी पार्टनर्स के ऑफर्स आ रहे हैं, जो ट्विटर के साथ मिलकर काम करना चाहते हैं। एलन आने वाले कुछ हफ्तों में इसके बारे में निर्णय करेंगे कि वो किसी के साथ जुड़ना चाहते हैं या नहीं।
आपको बता दें कि मस्क ने कुछ दिन पहले अपनी कंपनी Tesla के 8.5 बिलियन डॉलर के शेयर्स को बेचा है। एलन शायद इन पैसों की मदद से ट्विटर को बेहतर तरीके से फाइनेंस करना चाहते हैं।