Apple ने पिछले दिनों अपने प्रीमियम AirPods Max हेडफोन सीरीज को भारत समेत कई देशों में लॉन्च किए हैं। Apple के इस प्रीमियम हेडफोन्स के लॉन्च के अगले दिन ही डेनमार्क बेस्ड कंपनी EPOS ने भारतीय बाजार में एंट्री मारी है। कंपनी ने अपने हाई एंड ऑडियो प्रोडक्ट्स को भारत में लॉन्च किया है। EPOS ने ADAPT सीरीज के चार वायरलेस हेडफोन्स के साथ-साथ SP 30T प्लग एंड प्ले कॉन्फ्रेंस कॉलिंग स्पीकर को भी भारत में लॉन्च किया है। Also Read - Amazon Sale कुछ घंटों में होगा खत्म, सस्ते में स्मार्टफोन, लैपटॉप खरीदने का आखिरी मौका
कंपनी के वाइस प्रेसिडेंट Seah Hong Kiat ने भारतीय बाजार में अपने प्रोडक्ट्स को लॉन्च करते हुए कहा, “हम भारतीय बाजार में EPOS ब्रांड को लॉन्च करके काफी उत्साहित हैं। भारत एक बढ़ता हुआ बाजार है और हम यहां सुपीरियर ऑडियो सॉल्यूशन देने के लिए तत्पर हैं। EPOS के प्रीमियम ऑडियो प्रोडक्ट्स खास तौर पर ऑफिस और प्रोफेशनल यूजर्स को ध्यान में रखकर पेश किए गए हैं। Also Read - Samsung Galaxy A52 5G जल्द होगा लॉन्च, मिला Bluetooth सर्टिफिकेशन
ADAPT सीरीज हेडफोन्स
EPOS ने अपने प्रीमियम हेडफोन्स ADAPT सीरीज में चार प्रोडक्ट्स- ADAPT 3.0 सीरीज, ADAPT 400 सीरीज, ADAPT 500 सीरीज और ADAPT 600 सीरीज को भारत में लॉन्च किया है। ये सभी ऑडियो प्रोडक्ट्स Microsoft Teams डेडिकेटेड बटन के साथ आते हैं। ADAPT 300 सीरीज के फीचर्स की बात करें तो ये BTS 800 USB डोंगल के जरिए कनेक्ट किया जा सकता है। इसमें दो माइक्रोफोन्स दिए गए हैं जो बेहतर कॉल क्लियरिटी प्रदान करते हैं। कंपनी के दावे के मुताबिक, ये 46 घंटे के बैटरी बैक-अप के साथ आता है। इसमें कनेक्टिविटी के लिए ब्लूटूथ और USB Type C पोर्ट दिए गए हैं। यह हेडसेट ANC (एक्टिव न्वॉइज कैंसिलेशन) फीचर के साथ आता है। Also Read - 1.5 करोड़ से ज्यादा लोगों ने डाउनलोड किया JioMeet वीडियो कॉलिंग ऐप
ADAPT 400 सीरीज को नेकबैंड स्टाइल डिजाइन के साथ लॉन्च किया गया है। इसमें ब्लूटूथ डोंगल कनेक्टिविटी के लिए दिया गया है। कॉल्स आने पर इसके नेकबैंड में बाइब्रेटिंग अलर्ट सिस्टम एक्टिवेट हो जाते हैं। ये 14 घंटे की बैटरी बैक-अप के साथ आता है। इसमें भी वॉयस असिस्टेंस के लिए डेडिकेटेड बटन दिया गया है। ADAPT 500 सीरीज की बात करें तो ये ANC और 46 घंटे के बैटरी बैक-अप के साथ आता है। वहीं, ADAPT 600 सीरीज में 30 घंटे का बैटरी बैक-अप मिलता है। इन सभी ब्लूटूथ हेडफोन्स में ANC और डेडिटेड वॉयस असिस्टेंस बटन्स दिए गए हैं।
SP 30T
EPOS SP 30T प्लग एंड प्ले स्पीकर को कॉन्फ्रेंस कॉलिंग सपोर्ट के साथ लॉन्च किया गया है। ये PC और मोबाइल कॉल्स को एक ही जगह पर मर्ज कर सकता है। इसमें कनेक्टिविटी के लिए ब्लूटूथ और USB Type C फीचर दिया गया है। इसे एक बार चार्ज करके 18 घंटे का बैटरी बैक-अप मिलता है। इसे फुल चार्ज करने में 3 घंटे 20 मिनट का समय लगता है। इसमें वॉयस असिस्टेंस के लिए वन टच एक्सेस फीचर दिया गया है।