सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म फेसबुक ने एक बार फिर अपने यूजर के लिए एक नया फीचर जारी किया है। बता दें कि हाल ही में फेसबुक ने अपने एप में कुछ नए फीचर्स शामिल किए थे जो काफी हद तक स्नैपचेट से मिलते जुलते थे। अब एक बार फिर फेसबुक ने मैसेंजर में एक नया फीचर जोड़ा है। यह फीचर भी स्नैपचैट की तरह है। कंपनी ने इस अपडेट को एंड्रॉयड और आईओएस एप के लिए जारी किया है। फिलहाल इसे भारत में उपलब्ध नहीं कराया गया है और न ही इस फीचर को भारत में उपलब्ध कराने की कोई जानकारी सामने आई है। Also Read - Facebook-Instagram से कमाई होगी आसान, Meta ने अनाउंस किए 5 नए फीचर्स
Also Read - Facebook App से फिर कर पाएंगे मैसेज, दोबारा एक होंगे फेसबुक और मैसेंजर ऐपइस फीचर का इस्तेमाल करने के लिए यूजर को अपने मैसेंजर एप को अपडेट करना होगा। अपडेट करने के बाद यूजर इस फीचर का इस्तेमाल कर सकते हैं। जैसे ही फेसबुक मैसेंजर एप अपडेट होगा तो स्क्रीन के बीचो—बीच एक बड़ा कैमरा बटन दिखाई देगा। इसके अलावा अगर यूजर चैट या एप खोले या नहीं तब भी उसे स्क्रीन के बीच में कैमरा बटन दिखाई देगा। फोटो क्लिक करने के लिए एक बार टैप करना होगा जबकि वीडियो रिकॉर्ड करने के लिए यूजर को बटन देर तक दबाना होगा। फेसबुक ने पेश किया स्नैपचैट जैसा फोटो फ्रेम फीचर Also Read - अब Snapchat भी ला रहा है स्पेशल सब्सक्रिप्शन प्लान, पैसे देकर मिलेंगे एक्सक्लूसिव फीचर्स
इसके अलावा टेक्स्ट मैसेज को और ज्यादा मजेदार बनाने के लिए, मैसेंजर में कैमरा बटन के पास एक पैलेट बटन भी दिया गया है। यह बटन यूजर द्वारा लिखे जा रहे टेक्स्ट के मुताबिक आर्टवर्क सुझाव देगा। बता दें कि फेसबुक ने हाल ही में ‘कैमरा इफेक्ट्स प्लेटफॉर्म’ नाम का फीचर लॉन्च किया गया है। इस फीचर से यूजर अपनी तस्वीरों व वीडियो में फ्रेम जोड़ सकते हैं। फेसबुक पेश करेगा स्नैपचैट की तरह डिस्कवर फीचर
फेसबुक के फोटो फ्रेम फीचर में फोटो और वीडियो को फ्रेम देने के साथ ही कई और खास फीचर्स भी उपलब्ध होंगे। जिनमें उपभोक्ता इमोजी का उपयोग करने के अलावा टेक्स्ट लिख सकते हैं। साथ ही फोटो पर ड्रॉ भी कर सकते हैं। इसमें फिल्टर करने के लिए भी फीचर उपलब्ध है। फेसबुक के नए फीचर में फोटो और वीडियो के साथ ही लोकेशन और इवेंट को भी उसमें शामिल कर सकते हैं। फेसबुक पर इन-एप कैमरे के जरिए ये फ्रेम उपलब्ध है। किंतु इस एप का उपयोग केवल चुनिंदा देशों में ही किया जा सकता है। जो कि फिलहाल भारत में उपलब्ध नहीं होगा। स्नैपचैट पर यह फीचर कस्टम जियोफिल्टर नाम से मौजूद है।
वहीं कंपनी ने कुछ दिनों पहले ही जानकारी दी थी कि वह नए फीचर डिस्कवर पर कार्य करत रहा है जो कि स्नैपचैट से ही मिलता-जुलता है। मैशाबले डॉट कॉम की रिपोर्ट में बताया गया, “इस फीचर का नाम ‘कलेक्शंस’ रखा गया है जो बिल्कुल स्नैपचैट के डिस्कवर खंड जैसा है। इसमें समाचार, वीडियो आदि सामग्री परोसी जाएगी। कंपनी ने प्रकाशकों से इसके लिए और अधिक सामग्री तैयार करने को कहा है।”