फेसबुक जल्द ही दो नए ‘कनेक्टेड ग्लासेस’ (चश्मा) (Facebook Smart Glasses) लॉन्च करने की तैयारी में है। ये दो स्मार्ट डिवाइसेस इस लॉन्च किए जा सकते हैं। फेसबुक इन दोनों स्मार्ट स्पैक्स (Facebook Smart specs) को पहले टीज कर चुकी है, लेकिन इन्हें लेकर अभी कुछ भी जानकारी स्पष्ट नहीं है। Also Read - TikTok हुआ दुनियाभर में सबसे ज्यादा इंस्टॉल, मार्च में पिछड़ गए WhatsApp, Facebook, Instagram और Messenger
यूजर्स की प्राइवेसी को लेकर फेसबुक पर पहले भी कई बार सवाल उठे हैं। ऐसे में फेसबुक को इंटरनेट कनेक्टेड चश्मों (Facebook Smart Internet Glasses) को लेकर लोगों के कई सारे जवाबों का जवाब देना होगा। हालांकि फेसबुक ने अभी इन स्मार्ट स्पैक्स को लेकर यह नहीं बताया है कि ये क्या काम करेंगे। Also Read - Facebook, Instagram करने लगा काम, देर रात आई थी खामी
ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट की मानें तो फेसबुक यह कन्फर्म कर चुका है कि पहला वर्जन ठीक से रियलिटी को सपोर्ट नहीं करता है। इसका मतलब है कि इन चश्मे के रेगूलर विजन में आपको ऊपर से कंप्यूटर जनरेटेड इमेज नहीं दिखाई देगी। हालांकि यह संभव है कि फेसबुक इन चश्मों में अलर्ट फीचर दे सकता है। Also Read - WhatsApp ने COVID-19 टीकाकरण को बढ़ावा देने के लिए पेश किए नए स्टीकर्स
स्मार्ट फीचर्स के साथ होगा लॉन्च
फेसबुक हार्डवेयर के प्रमुख एंड्रयू बोसवर्थ का इन स्मार्ट ग्लासेस को लेकर कहना है कि ये निश्चित रूप से कनेक्टेड ग्लास है, जो कई सारे फंशनैलिटी के साथ आएंगे। इसे लेकर हम काफी सतर्क हैं। कनेक्टेड ग्लास को लेकर हम उत्साहित है लेकिन हम इसे ओवर-हाइप नहीं करना चाहते हैं।
फेसबुक और रे-बैन मिलकर कर रहे काम
द सन की रिपोर्ट के मुताबिक, फेसबुक स्मार्ट ग्लासेस को रे-बैन (Ray-Ban) के साथ मिलकर तैयार कर रहा है। फेसबुक ने साल 2017 में अपने AR Glasses को एनाउंस किया था। फेसबुक के पहले ग्लासेस में कई AR फीचर्स नहीं थे। संभव है कि इनमें एक फीचर कैमरा भी हो सकता है।
Snapchat लॉन्च कर चुका है कई स्मार्ट ग्लासेस
पॉपुलर मैसेजिंग ऐप Snapchat कई स्मार्ट ग्लासेस लॉन्च कर चुका है। हालांकि इन स्मार्ट ग्लासेस (Snapchat Spectacles) को यूजर्स से अच्छा रिस्पॉन्स नहीं मिला है। फेसबुक को उम्मीद है कि उसके ब्रांड की पहचान उसे सफलता दिला सकता है।