Internet Ban: किसान आंदोलन (farmer protest) को लेकर जमकर बवाल मचा हुआ है। इसे देखते हुए दिल्ली से सटे प्रदेश हरियाणा में मोबाइल इंटरनेट सेवाओं (mobile Internet ban) पर 30 जनवरी शाम 5 बजे तक के लिए बैन लगा दिया गया है। साथ ही एसएमएस सर्विस और सभी डोंगल सर्विस पर भी रोक लगाई गई है। हरियाणा सरकार (Haryana government) ने प्रदेश के 17 जिलों में इन सेवाओं पर प्रतिबंध लगाया है, ताकि सोशल मीडिया में फेक न्यूज और अफवाहों को फैलने से रोका जा सके। Also Read - Amazon Prime Video के लिए रोल आउट हुआ Facebook वाला 'Watch Party' फीचर, इस तरह करें इस्तेमाल
Haryana Government has suspended internet services except voice calls in Ambala, Yamuna Nagar, Kurukshetra, Karnal, Kaithal, Panipat, Hisar, Jind, Rohtak, Bhiwani, Charkhi Dadri, Fatehabad, Rewari and Sirsa till 5 pm tomorrow: State Directorate of Info & Public Relations Also Read - भारतीय सेना ने लॉन्च किया व्हाट्सऐप जैसा मैसेंजिंग ऐप SAI
— ANI (@ANI) January 29, 2021 Also Read - UFO VPN, Super VPN, Flash VPN और दूसरी वीपीएन ऐप्स से यूजर्स का 1.2TB डाटा लीक
हरियाणा के इन जिलों में बैन हुआ मोबाइल इंटरनेट
हरियाणा सरकार ने जिन 17 जिलों में 30 जनवरी शाम 5 बजे तक मोबाइल इंटरनेट, एसएमएस और डोंगल सर्विस बैन की हैं, उनमें अंबाला, यमुनानगर, कुरुक्षेत्र, करनाल, कैथल, पानीपत, हिसार, जींद, रोहतक, भिवानी, चरखी दादरी, फतेहाबाद, रेवाड़ी और सिरसा शामिल हैं। इनके अलावा दिल्ली से सटे सोनीपत, झज्जर और पलवल जिलों में भी 30 जनवरी शाम 5 बजे तक के लिए मोबाइल इंटरनेट बैन को बढ़ा दिया गया है।
सोनीपत, झज्जर और पलवल में पहले से लगा है बैन
दिल्ली में गणतंत्र दिवस पर भड़की हिंसा के बाद हरियाणा सरकार ने दिल्ली से सटे प्रदेश के तीन जिलों सोनीपत, झज्जर और पलवल में मोबाइल इंटरनेट और एसएमएस सर्विस को बंद कर दिया गया था। केवल वॉइस कॉल सर्विस ही चालू थी। अब सरकार ने इस बैन को आगे बढ़ा दिया है।
सोशल मीडिया में फैलाई जा सकती फेक न्यूज
हरियाणा गृह विभाग ने आदेश जारी कर कहा है कि किसान आंदोलन के दौरान सोशल मीडिया में फेक न्यूज फैलाई जा सकती है। सोशल मीडिया और एसएमएस की मदद से भीड़ को भड़काने का भी प्रयास किया जा सकता है। ऐसे में एहतियात के तौर पर सरकार ने इंटरनेट सेवा बंद करने का फैसला लिया है। आदेश का पालन नहीं करने पर कार्रवाई की जा सकती है।