ई-कॉमर्स कंपनी Flipkart पर इन दिनों एनुअल फेस्टिव सेल Flipkart Big Billion Days 2020 चल रही है। फ्लिपकार्ट पर यह सेल 16 अक्टूबर से शुरू हुई। इससे पहले 15 अक्टूबर को फ्लिपकार्ट प्लस मैंबर्स को सेल का एक्सेस पहले मिल गया था। फ्लिपकार्ट ने एक बयान जारी कर कहा है कि बिग बिलियन डेज सेल के तीन दिनों में ही उनके प्लेटफॉर्म पर 70 सेलर्स करोड़पति और करीब 10 हजार सेलर्स लखपति बन चुके हैं। फ्लिपकार्ट ने यह बयान 18 अक्टूबर को शेयर किया था। Also Read - Lenovo Yoga 6 2-in-1 लैपटॉप भारत में लॉन्च, एक बार चार्ज करने पर चलेगी 18 घंटे
सेल के शुरुआती दिनों में बिक्री के आकड़ें बताते हुए फ्लिपकार्ट का यह भी कहना था कि इस साल की शुरुआती दो दिनों में उसके प्लेटफॉर्म पर सेलर्स ने पिछले साल के छह दिनों के बराबर सेल की है। वहीं अमेजन इंडिया का कहना है कि उसने अपनी फेस्टिवल सेल Amazon Great Indian Festival Sale के शुरुआती दो दिन में 1.1 लाख ऑर्डर रिसीव किए हैं। अमेजन पर प्राइम मेंबर्स को सेल का एक्सेस एक दिन पहले 16 अक्टूबर को मिल गया था। Also Read - Realme Narzo 30 Pro की पहली सेल आज, सबसे सस्ते 5G स्मार्टफोन पर मिल रहा Discount
Amazon India ने बताया कि उसके प्लेटफॉर्म पर रजिस्टर्ड 5,000 से ज्यादा सेलर्स ने बीते दो दिनों में 10 लाख रुपये के ऑर्डर रिसीव किए हैं। इन ऑर्डर्स का 66 प्रतिशत ऑडर्स उन्हें Tier-II और III शहरों से प्राप्त हुए हैं। इसके साथ ही अमेजन का कहना था कि उसके प्लेटफॉर्म पर 91 प्रतिशत नए कस्टमर्स से ऑर्डर रिसीव हुए हैं। इसके साथ ही 66 प्रतिशत नए प्राइम यूजर्स छोटे शहरों से हैं। अमेजन के प्लेटफॉर्म पर 5 भारतीय भाषाएं उपलब्ध हैं। अमेजन का यह भी कहना था कि उन्हें सिर्फ दो दिन के भीतर देश के 98.4 प्रतिशत पिन कोड्स से ऑर्डर मिले हैं। अमेजन इंडिया के वीपी मनीष तिवारी ने फाइनेंशियल एक्सप्रेस से बात करते हुए कहा कि यह अमेजन पर अब तक का सबसे बड़ा भारत का सेलेब्रेशन है। Also Read - 4GB RAM, 48MP कैमरा, 5000mAh से ज्यादा बैटरी वाले 5 सबसे सस्ते स्मार्टफोन, कीमत 12 हजार रुपये से कम
वहीं दूसरी ओर Snapdeal पर चल रही कम में दम सेल के दौरान उसके प्लेटफॉर्म पर सेलर्स को मिले 65 प्रतिशत ऑर्डर भारत के पांच महानगरों से मिले हैं। स्नेपडील की Kum Mein Dum Sale के शुरुआती तीन दिनों की सेल में मिले ऑर्डर दिल्ली एनसीआर, मुंबई, कोलकाता, चेन्नई और बैंगलुरू से सबसे ज्यादा ऑर्डर मिले हैं। स्नेपडील के को-फाउंडर कुनाल बहल का कहना है कि हमने अपने प्लेटफॉर्म पर करीब 6 मिलियन नए बायर्स जोड़े हैं।