हाल ही में Amazon ने स्वतंत्रता दिवस के मौके पर आयोजित होने वाली Great Freedom Festival Sale का ऐलान किया था। यह सेल 6 अगस्त से शुरू होने वाली है। अमेजन की इस सेल को टक्कर देने के लिए प्रतिद्वंदी ई-कॉमर्स साइट Flipkart ने भी अपनी Big Saving Days Sale का ऐलान कर दिया है। Also Read - Vivo V25 Pro का फर्स्ट लुक रिवील, Flipkart पर होगा खरीद के लिए उपलब्ध
Flipkart Big Saving Days सेल की शुरुआत भी 6 अगस्त से होने जा रही है, जो कि 10 अगस्त तक जारी रहेगी। हमेशा की तरह इस बार भी Flipkart Plus यूजर्स इस सेल का फायदा एक दिन पहले यानी 5 अगस्त से उठा सकेंगे। Also Read - Amazon Sale का आखिरी दिन, 35 हजार रुपये में टॉप 5 स्मार्टफोन जिनपर मिल रहा 5000 तक का Discount
Amazon Great Freedom Festival Sale डेट के ऐलान होने के तुरंत बाद ही Flipkart ने Big Saving Days सेल की तारीखों का ऐलान किया है। इसमें कोई भी दोराय नहीं है कि फ्लिपकार्ट ने अमेजन सेल को टक्कर देने के लिए बिग सेविंग डे सेल को अनाउंस किया है। Also Read - Flipkart Sale Top Deals: सेल के आखिरी दिन उठाएं गजब ऑफर्स का लाभ, 6000mAh तक बैटरी और 8GB तक RAM वाले फोन्स पर मिल रहा तगड़ा Discount
Flipkart Big Saving Days में मिलेंगे ये सब ऑफर्स-
फ्लिपकार्ट बिग सेविंग डेज सेल में यूजर्स को ICICI Bank और Kotak Bank कार्ड पर 10 प्रतिशत तक का इंस्टेंट डिस्काउंट मिलेगा। यह 10 प्रतिशत डिस्काउंट क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड और ईएमआई ट्रांसजेक्शन पर उपलब्ध होगा।
इसके अलावा, सेल के दौरान आप OPPO, Vivo, Apple, Realme, Poco, Samsung और Motorola जैसे स्मार्टफोन पर विभिन्न तरह की डील्स व डिस्काउंट पाएंगे। फिलहाल इन ऑफर्स की जानकारी रिवील नहीं की गई है। साथ ही इलेक्ट्रोनिक्स पर 80 प्रतिशत तक की छूट सेल में मिलेगी। हेडफोन्स और स्पीकर्स की बात करें, तो सेल में आपको 70 प्रतिशत तक की छूट दी जाएगी। वहीं, टैबलेट्स पर 45 प्रतिशत ऑफ मिलेगा।
इतना ही नहीं सेल के दौरान Flipkart हर दिन Crazy deals भी पेश करेगा। इस दौरान रोजाना सुबह 12 बजे, 8 बजे और शाम 4 बजे सेल के दौरान मिलने वाली बेस्ट डील्स ऑफर की जाएंगी। इसके साथ, 6 अगस्त रात 2 बजे Rush hour deals मिलेगी। इतना ही नहीं रोजाना दोपहर 12 बजे से लेकर 10 बजे के बीच में Tick Tock deals के तहत सभी प्रोडक्ट्स अपने सबसे lowest प्राइस पर खरीद के लिए उपलब्ध होंगे।
अमेजन सेल-
गौरतलब है कि अमेजन सेल भी 6 अगस्ते से 10 अगस्त के बीच आयोजित होगी। इस सेल में SBI Card के जरिए यूजर्स को हर प्रोडक्ट पर 10 प्रतिशत का इंस्टेंट डिस्काउंट मिलेगा। इसके अलावा यूजर्स को पहली खरीदारी करने पर 10 प्रतिशत का अतिरिक्त कैशबैक भी मिलेगा।