फ्लिपकार्ट ने 1 अप्रैल को अपनी फ्लिपकार्ट Flipstart Days सेल का आयोजन किया था। सेल में ग्रहकों को इलैक्ट्रॉनिक और होम अप्लायंस में बेहतरीन डिकाउंट दिए जा रहे हैं। सेल के दौरान ग्राहक लैपटॉप, हैडफोन, टैबलेट पावर बैंक और गेमिंग एसेसरीज आदि पर बेहतरीन डील्स का फायदा उठा सकते हैं। हालांकि आपको बता दें कि इस सेल में फ्लिपकार्ट स्मार्टफोन्स पर फोकस नहीं कर रहा है, इसलिए आपको स्मार्टफोन और एसेसरीज पर खासा डिस्काउंट नहीं मिलेगा। सेल का आज आखिरी दिन है, ऐसे में आइए एक बार फिर नजर डालते है इस सेल के दौरान मिलने वाली कुछ बेस्ट डील्स पर। Also Read - Thomson लाया दो नए स्मार्ट TV, जानें इनकी कीमत और खूबियां
999 रुपये की शुरुआती कीमत में वियरेबल
शाओमी का Mi Band 3 सेल के दौरान 1,999 रुपये की कीमत में उपलब्ध है। इसके अलावा Mi Band HRX एडिशन 1,299 रुपये की कीमत में बेचा जा रहा है। शाओमी की Huami Amazfit Bip 4,999 रुपये और Fitbit Charge 2 6,499 रुपये की कीमत में उपलब्ध है। सैमसंग गैलेक्सी वॉच का 42mm वेरिएंट रिटेल कीमत से 6,000 रुपये कम कीमत के साथ 19,990 रुपये में बेची जा रही है। सेल के दौरान Apple Watch Series 3 GPS only वेरिएंट 25,990 रुपये की शुरुआती कीमत में उपलब्ध है। Also Read - OPPO A12 हुआ सस्ता, जानें इस बजट स्मार्टफोन की नई कीमत
Also Read - Flipkart Big Saving Days 2021: Moto G 5G पर धमाकेदार ऑफर, फ्लिपकार्ट की नई सेल में बंपर छूट
5,000 रुपये की शुरुआती कीमत पर टैबलेट
Apple का 6th जेनरेशन iPad 24,999 रुपये की कीमत में उपलब्ध है, जो कि इसके रिटेल कीमत से 10 प्रतिशत कम है। Lenovo Tab 4 (8-inch) को आप 9,999 रुपये की कीमत में खरीद सकते हैं। इसमें 2GB रैम और 16GB स्टोरेज शामिल है। Alcatel 3T (8-inch) को आप 8,999 रुपये की कीमत में खरीद सकते हैं। इसके अलावा Honor MediaPad T3 (8-inch) का 32GB वेरिएंट 14,999 रुपये की कीमत में खरीदा जा सकता है।
13,990 रुपये की शुरुआती कीमत पर लैपटॉप
इस सेल के दौरान फ्लिपकार्ट लैपटॉप्स पर कुछ बेहतरीन डील्स दे रहा है। इनमें से कई डील्स 13,990 से शुरू हो रही है। सेल के दौरान Acer Aspire 3 लैपटॉप 17,990 रुपये की कीमत में मिल रहा है। यह एक क्वॉड-कोर इंटेल Pentium प्रोसेसर वाला लैपटॉप है। AMD प्रोसेसर के साथ आने वाला Asus का X540YA-XO760T लैपटॉप 16,990 रुपये की कीमत में बेचा जा रहा है। 37,990 रुपये की कीमत में आप इंटेल 7वें जेनरेशन i5 प्रोसेसर के साथ आने वाला HP 15q लैपटॉप खरीद सकते हैं। Acer Predator गेमिंग लैपटॉप भी 16,000 रुपये तक के डिस्काउंट के साथ मिल रहा है। इसके अलावा Asus ROG गेमिंग लैपटॉप को 70,990 रुपये की कीमत में खरीद सकते हैं। इस लैपटॉर में गेमिंग के लिए NVIDIA GTX 1050 GPU दिया गया है।
इलैक्ट्रॉनिक्स की अन्य डील्स
फ्लिपकार्ट का दावा है कि कंपनी हेडफोन और स्पीकर्स पर इस सेल के दौरान 70 प्रतिशत तक का डिस्काउंट दे रही है। इसके अलावा 10,000mAh कैपेसिटी वाले पावरबैंक 500 रुपये की शुरुआती कीमत में मिल रहे हैं। इतना ही नहीं Hard Disks और ऑल-इन-वन प्रिंटर्स को भी ग्राहक क्रमश: 3,599 रुपये और 2,499 रुपये की शुरुआती कीमत पर खरीद सकते हैं। गेमर्स के लिए फ्लिपकार्ट PS4 और Xbox के वेरिएंट्स 20,490 रुपये की शुरुआती कीमत पर बेच रहा है।