ई-कॉमर्स जगत की दिग्गज कंपनी फ्लिपकार्ट ने अपने नई सेल “LAP IT UP” का आयोजन किया है। इस सेल के अंदर कई ब्रांड के लैपटॉप पर डिस्काउंट दिया जा रहा है। इस सेल की शुरुआत 19 जून 2018 से हो चुकी है जो 21 जून 2018 तक चलेगी। कंपनी के अनुसार इस सेल का आयोजन स्टूडेंट्स को ध्यान में रखते हुए किया गया है। सेल में लैपटॉप पर 10,000 रुपए तक का डिस्काउंट, 3,000 रुपए का एक्सचेंज ऑफर, 12 महीने की नो कॉस्ट ईएमआई और कई अतिरिक्च ऑफर दिए जाएंगे। Also Read - 108MP कैमरा, 11GB RAM, 120Hz डिस्प्ले और 120W फास्ट चार्जिंग वाले Xiaomi 11i HyperCharge फोन मिल रहा 5000 रुपये का Discount, Flipkart मिल रहा जबरदस्त ऑफर
Also Read - Realme C30 फोन 5000mAh बैटरी के साथ इस दिन होगा भारत में लॉन्च, सस्ते में मिलेगा स्टाइलिश डिजाइनफ्लिपकार्ट ने लैपटॉप की रेंज और स्पेसिफिकेशन्स का भी खुलासा किया है जो अलग-अलग फील्ड के स्टूडेंट्स के लिए हैं। फ्लिपकार्ट के अनुसार इंटेल कोर i3 लैपटॉप मैनेजमेंट स्टूडेंट्स के लिए है, जिसकी शुरुआती कीमत 23,490 रुपए है। वहीं, इंजीनियरिंग स्टूडेंट्स के लिए इंटेल कोर i5 है जिसकी शुरुआती कीमत 35,990 रुपए है। वहीं, आर्किटेक्चर के स्टूडेंट्स इंटेल i7 प्रोसेसर वाले लैपटॉप को पसंद करते हैं। Also Read - 4 कैमरे, 5000mAh बैटरी, 6GB RAM वाले Relame 9 5G पर बंपर Discount, मिल रहा 12500 का Exchange Offer
इसके अलाव HDFC की ओर से 10 प्रतिशत इंस्टैंट डिस्काउंट दिया जा रहा है। अगर यूजर्स HDFC बैंक डेबिट और क्रेडिट कार्ड से खीरदारी करते हैं तो आपको 10 प्रतिशत डिस्काउंट मिलेगा। यह डिस्काउंट ईएमआई स्कीम पर भी लागू होगा।
फ्लिपकार्ट ने गूगल होम, Skullcandy हेडफोन और Canon Inkjet printers पर भी ऑफर पेश किए हैं। BGR India आपको यहां मिलने वाली डील्स के बारे में बता रहा है।
MSI GL63 8RC-063IN: 74,990 रुपए
इस सेल में सबसे बेहतरीन डिस्काउंट MSI GL63 पर मिल रहा है। इसमें 8जीबी इंटेल कोर आई 7 प्रोसेसर के साथ 8 जीबी रैम, 1 टीबी एचडीडी, विंडोज 10, 15.6-इंच का डिस्प्ले है। इसके अलावा इसमें Nvidia GeForce जीटीएक्स 1050 GPU है।
इसमें स्टीलसीरीज कीबोर्ड एमसीआई कूलर बूस्टर 5 टेक्नोलॉजी दी गई है जो कि तापमान को कूल रखती है। अगर आप इसे खरीदने की सोच रहे हैं तो इस लैपटॉप के साथ आपको 10,500 रुपए का ऑफर मिल रहा है। इस गेमिंग लैपटॉप की ओरिजनल कीमत 79,990 रुपए है।
Lenovo Ideapad IP 320: 43,990 रुपए
Lenovo Ideapad IP 320 में 7th जनरेशन इंटेल कोर i5 प्रोसेसर के साथ 8जीबी रैम, 1TB इंटरनल स्टोरेज, 15.6-इंच डिस्प्ले और विंडोज 10 दिया गया है। फ्लिपकार्ट इसके साथ buyback गारंटी और दो साल की वॉरंटी एक्सटेंड करने का ऑप्शन दे रहा है।
अगर बात करें इस लैपटॉप की ओरिजनल कीमत की तो यह 46,990 रुपए का आता है। साथ ही फ्लिपकार्ट इस लैपटॉप पर 10,500 रुपए का एक्सचेंज ऑफर दे रही है। इसके अलावा गूगल होम मिनी को 2,999 और Canon PIXMA MG2470 Inkjet प्रिंटर को 1,999 रुपए में सेल कर रही है।
Dell Inspiron 14 3467: 26,990 रुपए
Dell Inspiron 14 को 26,990 रुपए में खरीद सकते हैं। इसमें 6th जनरेशन इंटेल कोर i3 प्रोसेसर के साथ 1TB HDD,विंडोज 10, 14-इंच डिस्प्ले और 4जीबी रैम दी गई है। लैपटॉप सीडी और डीवीडी ऑप्टिक डिस्क ड्राइव के साथ नहीं आता है। फ्लिपकार्ट इस लैपटॉप पर 4,000 रुपए के डिस्काउंट के साथ ही 10,000 रुपए का एक्सचेंज ऑफर दे रही है।
Acer Nitro 5 AN515-51: 57,990 रुपए
Acer Nitro 5 AN515-51 पर मिल रही डील को मिस करना बिल्कुल सही नहीं होगा। इस लैपटॉप में 7th जनरेशन इंटेल कोर i7 प्रोसेसर के साथ 8जीबी रैम, 1 TB HDD, 15.6-इंच डिस्प्ले, विंडोज 10 और Nvidia GeForce GTX 1050 दिया गया है।
Acer ने इसमें Coolboost टेक्नोलॉजी के साथ ही Dolby and Acer TrueHarmony टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया है जो बेहतर ऑडियो क्वॉलिटी देता है। फ्लिपकार्ट इस लैपटॉप पर 8,000 रुपए का डिस्काउंट और 10,500 रुपए का एक्सचेंज डिस्काउंट दे रही है।
HP 15 15q-bu105TX: 46,990 रुपए
HP अपने HP 15 15q-bu105TX के साथ बेहतरीन ऑफर पेश कर रही है। यह लैपटॉप 8th जनरेशन इंटेल कोर i5 प्रोसेसर के साथ 8जीबी रैम, 1TB HDD, 15.6-इंच डिस्प्ले और विंडोज 10 से लैस है। फ्लिपकार्ट इसके साथ 3,000 रुपए का ऑफ दे रहा है।
Dell Inspiron 5567: 35,990 रुपए
Inspiron 5567 कंपनी का एक बेहतरीन लैपटॉप है जो स्टूडेंट्स के लिए काफी अच्छा ऑप्शन हो सकता है। लैपटॉप में 7th जनरेशन इंटेल कोर i5 प्रोसेसर, 8जीबी रैम, 1TB HDD और 15.6-इंच डिस्प्ले दिया गया है। इस लैपटॉप पर 3,000 रुपए का डिस्काउंट और 10,000 रुपए का एक्सचेंज डिस्काउंट दिया जा रहा है।