काफी समय से यह चर्चा थी कि फ्लिपकार्ट वेब प्लेटफॉर्म पर नहीं रहेगा और सिर्फ मोबाइल एप माध्यम से ही इसका उपयोग किया जा सकेगा। पंरतु कंपनी ने इस बारे में साफ कर दिया है कि अब वह सिर्फ एप माध्यम पर उपलब्ध नहीं होगा बल्कि वेब ही प्रमुख माध्यम होगा। Also Read - इंटरनेट ब्राउजर के एक्सटेंशन में साइबर क्रिमिनल्स ने लगाई सेंध, 30 लाख से ज्यादा यूजर्स हुए प्रभावित
कंपनी ने बढ़ते मोबाइल उपभोक्ता आधार को ध्यान में रखते हुए नया मेबाइल वेब ब्राउजर बनाया है जिसका नाम फेसबुक लाइट दिया गया है। यह वेब ब्राउजर मोबाइल पर एप्लिकेशन की तरह अनुभव कराने में सक्षम है। कंपनी ने इसके लिए गूगल के साथ समझौता किया है। Also Read - Google ने Android यूजर्स को किया आगाह, जल्द कर लगें अपने Chrome को अपडेट
इस वेब ब्राउजर का उद्देश्य कम बैंडविथ पर बेहतर सर्विस प्रदान करना है। फ्लिपकार्ट लाइट को सोमवार को लॉन्च किया है। फ्लिपकार्ट लाइट एक्सक्लूसिवली गूगल क्रोम के साथ कार्य कर रहा है जहां आपको अपको पुश नोटिफिकेशन और होम स्क्रीन एक्सेस जैसी सेवाएं भी मिलेंगी। Also Read - गूगल ने रोलआउट किया ब्राउजर का नया अपडेट Chrome 81
बराक ओबामा ने बनाया अपना फेसबुक पेज, जानें पहले वीडियो में उन्होंने क्या दिखाया
फ्लिपकार्ट द्वारा इस तरह की तैयारी पहले से की जा रही थी लेकिन कंपनी ने इस साल अप्रैल में मोबाइल एप लॉन्च करने के बाद मोबाइल वेब को रोक दिया था। परंतु अब इसे फिर से लाया गया है।
एक्सचेंज आॅफर में फोन खरीदारी से पहले इन पांच बातों का रखें ख्याल
हालांकि फ्लिपकार्ट का मोबाइल एप अब भी उपलब्ध होगा लेकिन लॉन्च के बाद से अब तक उपभोक्ता का इसके प्रति अच्छा उत्साह देखने को नहीं मिला यही कारण है कि कपंनी ने फिर से मोबाइल वेब मॉडल की ओर रुख किया है।
कंपनी द्वारा मोबाइल ब्राउजिंग पर एप को काफी पुश किया गया था लेकिन अब तक कुल उपभोक्ता के सिर्फ 4 फीसदी लोगों ने ही फ्लिपकार्ट एप्लिकेशन को इंस्टॉल किया है। हालांकि फ्लिपकार्ट का लगभग 70 फीसदी ट्रैफिक मोबाइल से आता है लेकिन लोग एप इंस्टॉल करना नहीं चाहते। यही वजह है कि कंपनी ने मोबाइल वेब की ओर रुख किया है।