आज हर क्षेत्र में सोशल नेटवर्किंग साइट और तकनीक का उपयोग जोरों से किया जा रहा है। ऐसे में रेलवे भी पीछे नहीं है। रेलवे को काफी हद तक नई तकनीक से जोड़ने की कोशिशें हमेशा होती रही हैं। वहीं आज रेल मंत्री सुरेश प्रभु द्वारा पेश किए गए रेलवे बजट 2016 (Railway Budget 2016) में भी सोशल मीडिया और इंटरनेट महत्वपूर्ण विषय रहे। रेल मंत्री द्वारा रेलवे में कई नई घोषणाएं भी कई गईं। Also Read - होली पर जाना चाहते हैं घर? IRCTC पर इस तरीके से Bus और Train की टिकट फटाफट होगी बुक
रेलवे बजट 2016 में पत्रकारों के लिए विशेष छूट की घोषणा की गई है जिसमें पत्रकारों को बुकिंग के लिए छूट प्रदान होगी। वहीं रेलवे ने विदेशी पर्यटकों का भी ध्यान रखा है जो कि भारत घूमने के लिए कई बार ट्रेन से यात्रा करते हैं और ऐसे में उन्हें एजेंट या फिर टिकट काउंटर टिकट लेना पड़ता है। जिसमें उन्हें काफी मुश्किल होती है। ऐसे में अब बजट में घोषणा की गई है कि विदेशी यात्री अपने विदेशी क्रेडिट और डेबिट कार्ड के द्वारा भी ई-टिकटिंग की सुविधा शुरू करने की घोषणा की गई है। Also Read - Coronavirus Impact India: भारत में 31 मार्च तक सभी ट्रेनें बंद, रिफंड पर ऐसे मिलेगा पूरा पैसा
इसके अलावा रेल में गंदगी होने पर यात्री केवल एक एसएमएस के माध्यम से सफाई करवा सकते हैं। रेलवे में सुरक्षा के लिए नया शिकायत नंबर पेश किया गया है। अब यात्री 182 पर अपनी शिकायत दर्ज करा सकते हैं। वही यात्रियों को टिकट कैंसिल की नई सुविधा मुहैया कराते हुए रेलवे ने 139 पेश किया है इस नंबर पर कॉल कर यात्री अपना टिकट कैंसिल करा सकते हैं। Also Read - भारतीय रेल के लगभग 7,000 स्टेशनों पर जल्द ही होंगे डिजिटल हॉटस्पॉट
फ्रीडम 251 जब घर पर प्राप्त हो जाए तब दें पैसे, कंपनी ने दी जानकारी
साथ ही यात्रियों की सुविधा के लिए सभी ट्रैन के कोच में डिजीटल डिसप्ले के अलावा जीपीएस सिस्टम भी लगे होंगे। वहीं यात्रियों के मनोरंजन के लिए ट्रेन में एफएम रेडियो भी लगाए जाएंगे।