Nubia Red Magic 3 गेमिंग स्मार्टफोन भारत आज लॉन्च होगा। ये गेमिंग स्मार्टफोन चीन में पहले ही अप्रैल महीने में लॉन्च हो चुका है। Nubia Red Magic 3 स्मार्टफोन क्वॉलकॉम के फ्लैगशिप ऑक्टा-कोर Snapdragon 855 SoC के साथ आता है। इसके साथ ही Nubia ने इस स्मार्टफोन में AMOLED डिस्प्ले दी है जिसका रिफ्रेश रेट 90Hz है। इसके साथ ही Red Magic 3 में कंपनी ने कूलिंग के लिए फैन इंस्टॉल किया है और ये स्मार्टफोन फैन वाला पहला स्मार्टफोन है। Also Read - इंडियन स्मार्टफोन कंपनी LAVA जल्द लॉन्च करेगी गेमिंग स्मार्टफोन, ये होगी कीमत
इसके साथ ही Red Magic 3 में कंपनी ने 48 मेगापिक्सल रियर कैमरा और 16-मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा सेंसर दिया है। ये स्मार्टफोन 5,000mAh की पावरफुल बैटरी के साथ आता है। भारत में Nubia आपने गेमिंग स्मार्टफोन Red Magic 3 को ऑन लाइन शॉपिंग वेबसाइट फ्लिपकार्ट के जरिए बेचेगी। Red Magic 3 भारत में आज, 17 जून शाम 6:30 बजे लॉन्च होगा। Also Read - Tecno POVA स्मार्टफोन 6000mAh बैटरी, 5 कैमरा के साथ लॉन्च, जानें कीमत
Nubia Red Magic 3 price in India (expected)
Red Magic 3 की कीमत भारत में चाइनीज प्राइसिंग की तरह ही रहने की उम्मीद है। इसके 6GB RAM वेरिएंट और 64GB स्टोरेज मॉडल की कीमत RMB 2,899 है। भारतीय रुपये में यह कीमत 30,100 होती है। वहीं इसके 6GB RAM/128GB मॉडल की कीमत RMB 3,199 है, जो भारतीय रुपये में 33,250 होते हैं। इसके 8GB+128GB वेरिएंट की कीमत RMB 3,499 है, जो भारतीय रुपये में 36,400 होते हैं। इस स्मार्टफोन के 12GB+256GB स्टोरेज मॉडल की घोषणा भी कंपनी ने की है। इसकी कीमत RMB 4,299 है, जो भारतीय रुपये में 44,700 रुपये होते हैं। Also Read - 15 हजार रुपये से कम कीमत के ये हैं हाल ही में लॉन्च हुए बेस्ट गेमिंग स्मार्टफोन्स
Nubia Red Magic 3 specifications, features
यह स्मार्टफोन कूलिंग सिस्टम के साथ आता है, जिसे खासतौर पर गेमर्स को देखते हुए तैयार किया गया है। कंपनी ने फोन में 5,000mAh की बैटरी दी है। Red Magic 3 लिक्विड कूलिंग टेक्नोलॉजी के साथ आता है जिसमें इंटरनल टर्बो फैन दिए गए हैं। कंपनी का दावा है कि यह हीट ट्रांसफर को 500% तक बढ़ा देता है। कंपनी ने इस फोन में Qualcomm Snapdragon 855 प्रोसेसर के साथ Adreno 640 graphics processing unit (GPU) दिया है। फोन में 6.65-inch FHD+ HDR AMOLED डिस्प्ले है।
Red Magic 3, 30W क्विक चार्जिंग फीचर के साथ आता है। आपे इसे 10 मिनट चार्ज करके एक घंटे का गेमप्ले कर सकते हैं। स्मार्टफोन में कैमरे की बात की जाएं तो इसमें 48मेगापिक्सल का रियर कैमरा है, जो Sony IMX586 sensor के साथ आता है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 16मेगापिक्सल का कैमरा है। फोन एंड्रॉइड 9 पाई ऑपरेटिंग सिस्टम पर ऑपरेट होता है। फोन में डेडिकेटिड 3.5mm हेडफोन जैक दिया गया है।