भारतीय मार्केट में मोबाइल की तरह अब TV मार्केट में भी बड़ा कंसॉलिडेशन देखने को मिल रहा है। आप आज भारतीय मार्केट में 15,000 रुपये से कम कीमत में भी Smart TV को खरीद सकते हैं। अब अमेजन इंडिया ने Smart TV बनाने वाली कंपनी Kodak के साथ मिलकर TV खरीदने के इच्छुक ग्राहकों के लिए एक अट्रैक्टिव ऑफर पेश किया है। Amazon India Kodak LED TV मॉडल्स पर फ्री Fire TV Stick दे रहा है। Also Read - Redmi 9 Prime 5020mAh बैटरी, 5 कैमरा फोन Amazon Sale से सिर्फ ₹1,583 की EMI में खरीदें
हालांकि इस डील में कुछ कंडीशन भी है। Amazon India के लैंडिंग पेज पर इस डील के लिए कंडीशन भी बताई गई है। डील पेज पर “Kodak Fire TV Stick Combo” के तहत केवल तीन रिजल्ट दिखाई दे रहे हैं। हालांकि यह ऑफर केवल 50-इंच वाले मॉडल पर उपलब्ध है, जिसकी कीमत 23,999 रुपये है। Also Read - Wireless Earphones Under Rs 1000 : Flipkart और Amazon पर 1 हजार से कम में मिल रहे हैं ये शानदार वायरलेस ईयरफोन्स
Also Read - Shinco India ने Alexa सपोर्ट के साथ लॉन्च किया स्मार्ट टीवी, कीमत 11999 रुपये से शुरू
Kodak Fire TV stick combo
डील की पहली कंडीशन यह है कि यह केवल Kodak के 50-इंच वाले Full HD TV में मिल रही है। इसके अलावा इसकी दूसरी कंडीशन यह है कि ग्राहकों को इस TV को केवल Amazon India से खरीदना होगा। इसके बाद इसकी तीसरी कंडीशन यह है कि ग्राहक को अपनी कार्ट में TV और Amazon Fire TV stick दोनों को एक साथ एड करना होगा और इनको एक साथ खरीदना होगा। इसके लिए बेस्ड तरीका है कि आप Amazon India पर इस डील के Landing Page पर जाए और वहां टैप कर इस डील को ले। ऐसा करने से आप इस डील में मिलने वाले TV मॉडल के पेज पर जाएंगे।
कंपनी पुराने TV एक्सचेंज कराने पर 4,080 रुपये तक का डिस्काउंट भी दे रही है। Amazon इसको HSBC बैंक कार्ड के जरिए खरीदने वाले ग्राहकों को 5-प्रतिशत का एक्सट्रा डिस्काउंट भी दे रही है। इसके अलावा ग्राहक इस TV को No-cost EMI ऑप्शन के साथ भी खरीद सकते हैं। हालांकि हमें इस बारे में किसी प्रकार की जानकारी नहीं दी गई है कि यह डील No-Cost EMI के साथ काम करेगी या नहीं।