Gionee (जियोनी) का एक न्यू स्मार्टफोन 10,000mAh बैटरी के साथ TENAA वेबसाइट पर स्पॉट हुआ है। हालांकि अभी तक इतनी बड़ी बैटरी के साथ मार्केट में पावरबैंक आ रहे हैं। जियोनी ने काफी समय बाद मार्केट में एंट्री की है। ऐसी रिपोर्ट है कि कंपनी दो फोन मार्केट में जल्द पेश कर सकती है। Also Read - Gionee Max Pro स्मार्टफोन भारत में लॉन्च, कम दाम में बड़ा डिस्प्ले और 6000mAh की बैटरी
अगर TENAA रिपोर्ट की बात सही निकलती है तो यह बड़ी बैटरी के साथ आने वाला स्मार्टफोन होगा। कंपनी का ये फोन Marathon सीरीज के साथ लॉन्च किया जा सकता है। इस खबर को सबसे पहले gsmarena ने स्पॉट किया है। Also Read - Gionee Max Pro भारत में 1 मार्च को होगा लॉन्च, 6000mAh बैटरी के साथ मिलेगा बड़ी Screen
इससे पहले कंपनी ने Marathon M5 को 2015 में 6,020 mAh बैटरी के साथ लॉन्च किया था। इसके अलावा M2017 को 7,000mAh बैटरी के साथ लॉन्च किया गया था। TENAA लिस्टिंग के मुताबिक कंपनी का न्यू फोन 5.72 इंच LCD (720p+) के साथ आएगा। हालांकि फोन की चार्जिंग स्पीड कितनी होगी, इस बारे में टीना लिस्टिंग से कोई जानकारी नहीं मिली है। Also Read - Gionee M12 स्मार्टफोन , 48MP क्वॉड कैमरा, 5,100mAh बैटरी के साथ लॉन्च, जानें कीमत
जियोनी के अपकमिंग फोन को अगस्त में लॉन्च किया जा सकता है। कंपनी का ये फोन ड्यूल सिम फोन 4G कनेक्टिविटी के साथ आ सकता है। फोन के बैक में 16मेगापिक्सल का बैक कैमरा दिया जा सकता है। इसके अलावा फोन के बैक में फिंगरप्रिंट रीडर भी दिया जा सकता है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 8 मेगापिक्सल का कैमरा दिया जा सकता है। फोन को ब्लैक और ब्लू कलर ऑप्शन के साथ पेश किया जा सकता है। फोन को 2.0 GHz octa-core CPU के साथ पेश किया जा सकता है। साथ ही इसे Android 7.1 Nougat प्लेटफॉर्म के साथ दिखाया गया है, जो थोड़ सरप्राइज करता है।