Gionee ने भारत में अपना लेटेस्ट वायरलेस पावर बैंक GBuddy 10,000mAh को लॉन्च कर दिया है। Gionee के इस पावर बैंक को 3,999 रुपये की कीमत में लॉन्च किया गया है। यह पावर बैंक अमेजन इंडिया से खरीदा जा सकता है। लॉन्च ऑफर की बात करें तो Gionee फिलहाल इस पावर बैंक को 1,299 रुपये की कीमत में बेच रही है। फिलहाल यह पावर बैंक सिंगल कलर ऑप्शन में मौजूद है। Gionee के इस पावर बैंक के साथ कंपनी 6 महीने की वारंटी ऑफर कर रही है। Also Read - Huawei Nova Lite 3 Plus स्मार्टफोन हुआ लॉन्च, जानिए कीमत और स्पेसिफिकेशन्स
लेटेस्ट GBuddy पावर बैंक को कंपनी ने 5V Wireless चार्जिंग सपोर्ट के साथ पेश किया है। इसके साथ ही यह 5V/2A रेटिंग USB Type-C पोर्ट और 5V/2.4A USB-A port के साथ 5V/2A माइक्रो USB इनपुट पोर्ट के साथ आता है। जिओनी का नया पावर बैंक 12W वायरलेस फास्ट चार्जिंग आउटपुट प्रोवाइड करता है। Also Read - OnePlus 8 स्मार्टफोन इस तारीख को आएगा बिक्री पर, मिलेगा डिस्काउंट
इस पावर बैंक को चार्जिंग के दौरान इससे दूसरे डिवाइसेज चार्ज किए जा सकते हैं। इस पावर बैंक का आकार 1.5 x 6.8 x 13.8 cm, और इसका भार करीब 245 ग्राम है। इसमें लिथियम पॉलीमर बैटरी सेल का यूजज किया गया है। पावर बैंक के बॉक्स में यूजर्स को 1 माइक्रो यूएसबी केबल, एक यूजर मैन्यूअल और 1 वारेंटी कार्ड मिलता है। Also Read - नोकिया ने लॉन्च किए तीन सस्ते स्मार्टफोन, जानिए क्या है कीमत
Gionee GBuddy 10,000mAh वायरलेस पावर बैंक लाइटवेट और काफी कॉम्पेक्ट है। कंपनी का दावा है कि इसकी बॉडी को मैटल फ्रेमम बॉडी से तैयार किया गया है। इसके साथ ही डिजाइन में अच्छी पकड़ के लिए ग्रिप तैयार किया गया है। इसके साथ ही इसमें LED डिजिटल पावर मीटर जिया जो बताता है कि इस पावर बैंक में बैटरी की क्या स्थिती है।
Gionee का दावा है कि यह पावर बैंक की मदद से 3000mAh बैटरी वाले फोन को 1.5 घंटे में चार्ज किया जा सकता है। इसके साथ ही 3000mAh की बैटरी को 2.2 बार चार्ज किया जा सकता है। इसके साथ ही 4000mAh वाले फोन को फुल चार्ज करने में करीब दो घंटे का समय लगता है और ऐसे फोन इस पावर बैंक की मदद से 1.7 बार चार्ज किया जा सकता है।