ग्लोबल टैबलेट मार्केट में एप्पल लगातार टॉप पर बनी हुई है, लेकिन ग्लोबल टैबलेट मार्केट की बिक्री में साल 2018 की तीसरी तिमाही में 8.6 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई है और कुल 3.64 करोड़ टैबलेट की बिक्री हुई। इंटरनेशनल डाटा कार्पोरेशन (आईडीसी) के आंकड़ों से यह जानकारी मिली है। आईडीसी की शुक्रवार को जारी वर्ल्डवाइड क्वार्टरली टैबलेट ट्रेकर रिपोर्ट में कहा गया कि साल की तीसरी तिमाही में टैबलेट बाजार में सैमसंग दूसरे स्थान पर रहा तथा अमेजन डॉट कॉम तीसरे स्थान पर रहा। Also Read - Apple इस साल के अंत में लॉन्च करेगा M3 चिप वाला MacBook Air और iMac, रिपोर्ट से हुआ खुलासा
समीक्षाधीन तिमाही में 3.16 करोड़ स्टेल टैबलेट की बिक्री हुई, जो पिछले साल की समान तिमाही की तुलना में 7.9 फीसदी कम है। Also Read - Apple MacBook Pro लैपटॉप M2 Pro और M2 Max चिप के साथ लॉन्च, जानें कीमत
वहीं, समीक्षाधीन तिमाही में 48 लाख डिटेचेबल टैबलेट की बिक्री हुई, जो पिछले साल की समान तिमाही की तुलना में 13.1 फीसदी कम है। Also Read - Apple MacBook Air को सस्ते में खरीदने का गोल्डन चांस, मिल रहा 25 हजार से ज्यादा का डिस्काउंट
आईडीसी की टेबलेट टीम के शोध विश्लेषक लौरेन गुनेवेयर ने कहा, “2018 में डिटेचेबल टैबलेट के बाजार में मंदी छाई रही, जो कि चिंताजनक प्रवृत्ति है और साल 2016 के अंत से ही देखी जा रही है।”
एप्पल की मार्केट हिस्सेदारी 26.6 फीसदी रही, जोकि उसके निकटतम प्रतिद्वंद्वी से दोगुनी है।
IANS रिपोर्ट-