Google ने अपने अगले ऑपरेटिंग सिस्टम Android 11 को आधिकारिक तौर पर रोल आउट कर दिया है। हर साल की तरह इस बार भी कंपनी ने अपने Pixel डिवाइसेज के साथ इसे रोल आउट किया है। Google ने अपने आधिकारिक ब्लॉग पोस्ट में Android 11 के फीचर्स को रिवील किया है। साथ ही, ये भी खुलासा किया है कि Android 11 को सबसे पहले Pixel डिवाइसेज के लिए रोल आउट किया गया है। Google Pixel के अलावा Xiaomi, OnePlus, OPPO और Realme ने भी अपने Android 11 बीटा प्रोग्राम की घोषणा की है। इन कंपनियों के भी कुछ डिवाइसेज के लिए इसका बीटा रोल आउट किया जाएगा। Also Read - Motorola Edge S की प्री-बुकिंग शुरू, इन जबरदस्त फीचर्स के साथ 26 जनवरी को होगा लॉन्च
Android 11 में इस बार Google ने कई नए फीचर्स जोड़े हैं। इसके अलावा ऑपरेटिंग सिस्टम के फीचर्स और फंक्सनैलिटी में भी काफी बदलाव देखने को मिलेगा। खास तौर पर कन्वर्सेशन और प्राइवेसी फीचर्स को और भी बेहतर बनाया गया है। साथ ही, यूजर्स को स्मार्ट रिप्लाई, स्क्रीन रिकॉर्डर जैसे फीचर्स भी मिलेंगे। Google ने अपने नए ऑपरेटिंग सिस्टम के सॉफ्टवेयर को इंप्रूव किया है। स्क्रीन शॉट इंटरफेस, नए मीडिया कंट्रोल्स, सिस्टम लेवल स्मार्ट होम कंट्रोल मैन्यू समेत कई फीचर्स जोड़े गए हैं। Also Read - Samsung Galaxy A52 5G जल्द होगा लॉन्च, मिला Bluetooth सर्टिफिकेशन
Google Pixel Only फीचर्स
Android 11 के साथ कंपनी ने कुछ एक्सक्लूसिव फीचर्स भी जोड़े हैं जो केवल Google Pixel डिवाइसेज के साथ ही काम करेंगे। इन फीचर्स में AR लोकेशन शेयरिंग फीचर, Gboard, मल्टी फंक्सैनिलिटी स्मार्ट रिप्लाई जैसे फीचर्स शामिल हैं। Google के AR लोकेशन शेयरिंग फीचर में आप अगर अपने किसी फ्रेंड्स के साथ अपना लोकेशन शेयर करते हैं तो आप उसके मूवमेंट को रियल टाइम अपने डिवाइस में देख सकते हैं। Google Pixel के अलावा Xiaomi, OPPO, OnePlus, Realme के भी कुछ डिवाइसेज के लिए Android 11 बीटा प्रोग्राम की घोषणा की गई है। Also Read - Realme ने लॉन्च किया एक और किफायती स्मार्टफोन, मिलेगी 5000mAh की दमदार बैटरी
इन स्मार्टफोन्स में भी मिलेगा Android 11
चीनी स्मार्टफोन निर्माता कंपनी OnePlus ने अपने Android 11 पर आधारित OxygenOS 11 की घोषणा की है। कंपनी अपने इस साल लॉन्च हुए फ्लैगशिप डिवाइसेज OnePlus 8 और OnePlus 8 Pro के लिए Android 11 अपडेट रोल आउट करेगी। OnePlus के अलावा सिस्टर कंपनी OPPO ने भी अपने 6 डिवाइसेज के लिए Android 11 बीटा प्रोगाम की घोषणा की है। इन डिवाइसेज में Find X2, Find X2 Pro, Reno3 4G, Reno3 Pro 4G, Ace2 जैसे स्मार्टफोन्स शामिल हैं। कंपनी ने 2,000 यूजर्स के लिए Android 11 बीटा रजिस्ट्रेशन शुरू किया है।
BBK Electronics के एक और ब्रांड Realme ने भी Android 11 बीटा प्रोग्राम ओपन किया है। कंपनी ने अभी फिलहाल 100 यूजर्स के लिए ही इस बीटा प्रोग्राम को लॉन्च किया है। Xiaomi ने भी अपने फ्लैगशिप डिवाइसेज Mi 10, Mi 10 Pro, Poco F2 Pro के लिए Android 11 पर आधारित MIUI 12 की घोषणा की है। इन डिवाइसेज के लिए कंपनी ने Android 11 के पायलॉट प्रोजेक्ट को लॉन्च किया है।