Google ने अपने अगले ऑपरेटिंग सिस्टम Android 11 को रोल आउट कर दिया है। इसे Google Pixel डिवाइसेज के अलावा कई और प्रीमियम फ्लैगशिप डिवाइसेज के लिए रोल आउट किया गया है, जिनमें OnePlus 8 सीरीज, Mi 10 सीरीज, OPPO Find X2 सीरीज शामिल हैं। Google ने अपने इस लेटेस्ट ऑपरेटिंग सिस्टम में कई फीचर्स को अपग्रेड्स किए हैं। पिछले साल Android 10 के साथ Google ने मुख्य तौर पर जेस्चर और सिक्युरिटी फीचर्स पर काम किया था। इस बार भी Google ने नए ऑपरेटिंग सिस्टम में कई अपग्रेड्स किए हैं। आइए, जानते हैं Android 11 के आठ मुख्य फीचर्स के बारे में। Also Read - PUBG Mobile Unban! भूलकर भी न करें ये गलती, पड़ेगा पछताना
कन्वर्सेशन प्रायरिटी
Android 11 में Google ने टेक्स्ट कन्वर्सेशन में दो बड़े इंप्रूवमेंट्स किए हैं। पहला ये कि Google अब आपके कन्वर्सेशन को अन्य नोटिफिकेशन्स से अलग रखेगा। यानि की आपके कन्वर्सेशन को प्रायरिटी मिलेगी। अन्य ऐप्स के नोटिफिकेशन्स कन्वर्सेशन नोटिफिकेशन्स के नीचे रखा जाएगा। इस तरह से आपके कन्वर्सेशन और कम्युनिकेशन को हाई प्रायरिटी मिलेगी। Google के Android 11 में यह बदलाव यूजर्स को पसंद आने वाला है। दिनभर में आने वाले कई नोटिफिकेशन्स के बीच में उनके कन्वर्सेशन को अधिक इंपोर्टेंस मिलने वाली है। Also Read - OPPO A94 जल्द हो सकता है लॉन्च, मिला IMDA सर्टिफिकेशन
कन्वर्सेशन बबल
Google ने अपने इस नए ऑपरेटिंग सिस्टम में जो नया बदलाव किया है वो है नया कन्वर्सेशन बबल फीचर। आपने यह बबल फीचर Facebook Messenger ऐप में देखा होगा। जब भी आपका कोई फ्रेंड आपको मैसेज भेजता है तो आपके स्मार्टफोन में एक बबल पॉप-अप होता है। ठीक उसी तरह अब आपके Android 11 वाले स्मार्टफोन में कन्वर्सेशन बबल पॉप-अप होगा। यह फीचर Android 11 को iOS से एक कदम आगे ले जाता है। हालांकि, कन्वर्सेशन ऐप्स डेवलपर्स को अपने ऐप की कोडिंग में बदलाव करना पड़ेगा। तब जाकर इस फीचर का सही से इस्तेमाल किया जा सकेगा। Also Read - 7000mAh बैटरी के साथ Samsung Galaxy M62 हुआ स्पॉट, जानें फीचर्स
बिल्ट-इन स्क्रीन रिकॉर्डिंग
स्क्रीन रिकॉर्डिंग फीचर की बात करें तो कुछ स्मार्टफोन निर्माता कंपनियां अपने कस्टमाइज्ड यूजर इंटरफेस के साथ इस फीचर को देती थी। अब, Google ने अपने नए Android 11 में इस फीचर को इंटिग्रेट किया है। इस फीचर की मदद से आपके स्मार्टफोन के कैमरे के माइक का इस्तेमाल करके स्क्रीन को रिकॉर्ड किया जा सकता है। इसके लिए आपको किसी सेपरेट ऐप्स को इंस्टॉल करने की जरूरत नहीं होगी। Android 11 का ये फीचर भी यूजर्स को पसंद आएगा।
स्मार्ट डिवाइस क्विक एक्सेस मैन्यू
Google Homes सर्विस के जरिए आपके स्मार्टफोन से कनेक्टेड कई स्मार्ट डिवाइस को अब क्विक एक्सेस मैन्यू से मैनेज किया जा सकेगा। कई बार ऐसा होता है कि Google का वॉयस असिस्टेंस आपकी बातों को सही से रिस्पॉन्ड नहीं करता है। ऐसे में आप इस क्विक एक्सेस मैन्यू से अपने स्मार्ट डिवाइस को मैनेज कर सकेंगे। इसके लिए आपको अपने स्मार्टफोन के पावर बटन को लॉन्ग प्रेश करना होगा।
बेहतर मीडिया कंट्रोल
Google ने अपने इस नए ऑपरेटिंग सिस्टम में मीडिया कंट्रोल को भी बेहतर किया है। इन दिनों ट्रू वायरलेस ईयरफोन्स या ब्लूटूथ ईयरफोन्स का काफी चलन बढ़ गया है। ऐसे में आप अपने स्मार्टफोन में ही मीडिया आउटपुट का एक विकल्प मिलता है। जिसके जरिए आप डिवाइस के नोटिफिकेशन शेड से ही म्यूजिक सेशन को रिज्यूम और पाउज कर सकते हैं। यूजर्स को Android 11 में अन्य ऑपरेटिंग सिस्टम्स के मुकाबले बेहतर म्यूजिक कंट्रोल फीचर मिलेगा।
वन-टाइम परमिशन
जैसा कि हमने ऊपर भी बताया है कि पिछले साल Google ने Android 10 के साथ प्राइवेसी और सिक्युरिटी फीचर को अपग्रेड किया था। खास तौर पर डिवाइस के लोकेशन से लेकर अन्य ऐप परमिशन्स को आप अपने हिसाब से सेट कर सकते हैं। नए Android 11 में iOS की तरह ही आप किसी ऐप को वन टाइम परमिशन दे सकते हैं। यानि की अगर आप किसी ऐप को कोई परमिशन दे रहे हैं तो वो सिर्फ उस समय मिलेगा, जब आप उसे इस्तेमाल कर रहे हैं। ऐसे में बैकग्राउंड डाटा डिगिंग (चोरी) से बचा जा सकेगा। जिससे यूजर की प्राइवेसी भी बरकरार रहेगी।
इन 6 फीचर्स के अलावा Google Android 11 के दो फीचर्स ऐसे हैं जिन्हें Pixel only फीचर के तौर पर डिजाइन किया गया है। यानि की आप इन फीचर्स का इस्तेमाल Google Pixel डिवाइसेज के लिए कर सकेंगे।
लोकेशन शेयरिंग लाइव व्यू
Google Pixel डिवाइसेज के लिए आने वाले इस फीचर में AR एल्गोरिदम पर बने फ्रेंड फाइंडर को जोड़ा गया है। इसके जरिए यूजर्स अपने फ्रेंड्स के लाइव लोकेशन को देख सकेंगे। ऐसे में आप अपने किसी फ्रेंड को लोकेशन शेयर करके उसे ट्रैक कर सकेंगे।
स्क्रीनशॉट और टेक्स्ट सेलेक्शन
Google ने अपने नए ऑपरेटिंग सिस्टम में यूजर्स की सहूलियत के लिए यह नया फीचर जोड़ा है। इस फीचर के जरिए यूजर्स किसी भी ऐप में स्क्रीनशॉट को कैप्चर करने के बाद इमेज को सेलेक्ट करके टेक्स्ट को कैप्चर कर सकते हैं। इसके अलावा AI आधारित स्मार्ट रिप्लाई में भी अपग्रेड्स देखने को मिलेंगे।