Google Chrome 104 यानी गूगल क्रोम ब्राउजर का नया वर्जन रोल आउट हो गया है। इसमें पुराने वर्जन के मुकाबले कई नए फीचर्स जोड़े गए हैं। इसके अलावा टेक्नोलॉजी कंपनी गूगल ने इसकी प्राइवेसी सेटिंग्स को भी अपग्रेड किया है। पुराने Chrome 103 वर्जन में यूजर्स को डेस्कटॉप के लिए मल्टी-स्क्रीन इन्हांसमेंट, वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग इंप्रूवमेंट्स जैसे फीचर्स नहीं मिलते हैं, जो नए वर्जन में मिलेंगे। गूगल क्रोम का यह नया वर्जन डेस्कटॉप के साथ-साथ Android और iOS के लिए भी रोल आउट किया गया है। आइए, जानते हैं इसके फीचर्स और डाउनलोड करने के तरीके के बारे में… Also Read - Google Chrome Extensions की मदद से आप पर रखी जा रही नजर, जानें कैसे बचें
Privacy Sandbox (प्राइवेसी सैंडबॉक्स)
गूगल ने इस फीचर का नाम प्राइवेसी सैंडबॉक्स इसलिए रखा है, क्योंकि कंपनी फिलहाल थर्ड पार्टी कूकीज के रिप्लेसमेंट पर काम कर रही है। प्राइवेसी सैंडबॉक्स में किए जा रहे एक्सपेरिमेंट में यूजर्स को पर्सनलाइज्ड ऐड दिखाने वाले थर्ड पार्टी कूकीज को रिप्लेस करने पर काम किया जा रहा है। इस फीचर में यूजर की ब्राउजिंग हिस्ट्री के मुताबिक, एडवर्टिजमेंट पुश नहीं होंगे। किसी भी ऐड को पुश करने से पहले वेबसाइट और ऐड नेटवर्क को Chrome से परमिशन लेनी होगी। Also Read - How to turn on and off Caption Feature in Chrome on Android: इस तरह क्रोम पर ऑन और ऑफ करें कैप्शन
Also Read - Google Chrome में इस तरह आसानी से डिलीट करें सेव हुए पासवर्ड, कार्ड डिटेल और पता
Chrome 103 में इस फीचर को टेस्ट किया जाना था, लेकिन गूगल ने इसे लेटेस्ट ब्राउजर अपडेट के साथ लिंक किया है। जैसे ही यूजर्स अपने डिवाइस में लेटेस्ट क्रोम ब्राउजर अपडेट करेंगे, उन्हें प्राइवेसी सैंडबॉक्स को रन करने का ऑप्शन मिलेगा। जैसे ही यूजर्स ट्रायल एक्टिवेट कर देंगे, यह 4 सप्ताह के बाद ऑटोमैटिकली डिलीट हो जाएगा। यह टेस्ट रन यूजर के ब्राउजिंग बिहेवियर को टेस्ट करेगा।
यही नहीं, नए ब्राउजर अपडेट में कूकीज की एक्सपारेशन लिमिट को भी बदल दी गई है। नए सेट हुए या रिफ्रेश किए गए कूकीज 400 दिन के बाद ऑटोमैटिकली एक्सपायर हो जाएंगे।
फुल स्क्रीन, मल्टी विंडो फीचर
Google Chrome के लेटेस्ट अपडेट के बाद यूजर्स किसी भी वेबसाइट और वेब ऐप्स के कंटेंट को फुल स्क्रीन में देख सकेंगे। इसके लिए सेकेंडरी विंडो या फिर पॉप-अप विंडो ओपन होगा। इसके अलावा वर्किंग प्रोफेशनल्स के लिए फुल स्क्रीन में प्रजेंटेशन भी दिखाए जाने का विकल्प मिलेगा। हालांकि, गूगल ने Chrome 100 वर्जन में भी मल्टी स्क्रीन यूटिलाइजेशन जैसे फीचर्स जोड़े थे, जिसमें विंडो अलग डिस्प्ले में ऑटोमैटिकली मूल हो जाते थे।
इन दो मुख्य फीचर्स के अलावा Google Chrome 104 में Region Capture (रीजन कैप्चर) फीचर को जोड़ा गया है। यह फीचर खास तौर पर वीडियो कॉन्फ्रेंस के दौरान काफी यूज फल होने वाला है।
Google Chrome 104 कैसे करें डाउनलोड?
गूगल क्रोम ब्राउजर के लेटेस्ट वर्जन को Android यूजर गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं। वहीं, iOS यूजर्स इसे ऐप्पल ऐप स्टोर से डाउनलोड कर सकेंगे। डेस्कटॉप यूजर्स ब्राउजर की सेटिंग्स में जाकर About Chrome सेक्शन से लेटेस्ट अपडेट को चेक कर सकते हैं।