Google Chrome ब्राउजर में एक नई गड़बड़ी मिली है। गूगल ने ब्राउजर में कुल 11 सिक्योरिटी दिकक्तों का पता लगाया है, जिसे फिक्स किया गया है। नए डिटेक्ट हुए गूगल क्रोम ब्राउजर की इन गड़बड़ियों में आधे से ज्यादा हाई-रिस्क वाले हैं, जिसकी वजह से गूगल ने यूजर्स से अपने वेब ब्राउजर को तुरंत अपडेट करने के लिए कहा है। Google ने इसके लिए एक स्टेबल अपडेट जारी किया है, जिसे यूजर डाउनलोड करके ब्राउजर को अपडेट कर सकते हैं। Also Read - Google Chrome Extensions की मदद से आप पर रखी जा रही नजर, जानें कैसे बचें
गूगल क्रोम के लेटेस्ट 98.0.4758.102 अपडेट के लिए Google ने अपने ब्लॉगपोस्ट में चेंजलॉग जारी किया है। गूगल का यह Zero-Day बग एनिमेशन कंपोनेंट में डिटेक्ट हुआ है, जिसे CVE-2022-0609 नाम दिया गया है। यह बग गूगल क्रोम के सिक्योरिटी फीचर को एस्केप कर सकता है। Also Read - How to turn on and off Caption Feature in Chrome on Android: इस तरह क्रोम पर ऑन और ऑफ करें कैप्शन
क्या है Zero-Day गड़बड़ी?
Google Chrome के इस बग की वजह से हैकर्स ब्राउजर में अनऑथोराइज्ड एक्सेस कर सकते हैं। इस बग को कंपनी ने पहले कभी पैच नहीं किया था। हालांकि, नए अपडेट के साथ इस बग को फिक्स किया जा सकता है और साइबर अटैक से बचा जा सकता है। Also Read - Google Chrome में इस तरह आसानी से डिलीट करें सेव हुए पासवर्ड, कार्ड डिटेल और पता
इस तरह करें फिक्स
- गूगल क्रोम यूजर ब्राउजर की इस गड़बड़ी को तुरंत फिक्स कर सकते हैं। इसके लिए यूजर को ब्राउजर के टॉप राइट कॉर्नर में बने तीन डॉट्स पर टैप करना होगा।
- इसके बाद क्रोम के मैन्यू में जाना होगा, जहां हेल्प ऑप्शन दिखेगा।
- फिर यूजर About Google Chrome पर टैप करके ब्राउजर को अपडेट कर सकेंगे।
जिन यूजर के क्रोम ब्राउजर को पहले से ही ऑटोमैटिक अपडेट के लिए सेट किया है, वो वहां जाकर इस वर्जन (98.0.4758.102) को चेक कर सकते हैं। वर्जन चेक करने के बाद अगर पुराना वर्जन हो तो नए वर्जन में अपडेट कर लें।
Google Chrome ब्राउजर अपडेट करना क्यों है जरूरी?
ज्यादातर यूजर्स गूगल क्रोम ब्राउजर का इस्तेमाल अपने वर्क ई-मेल, पर्सनल ई-मेल, डिजिटल पेमेंट, सोशल मीडिया आदि के लिए करते हैं। ऐसे में ब्राउजर की इस गड़बड़ी की वजह से यूजर की निजी जानकारियां हैकर्स या साइबर क्रिमिनल्स के हाथों लग सकती है। यही कारण है कि गूगल ने यूजर को ब्राउजर को तुरंत अपडेट करने के लिए कहा है।