Google for India 2020 : गूगल के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) सुंदर पिचाई ने सोमवार को भारत में अगले पांच-सात साल में 75,000 करोड़ रुपये का निवेश करने की घोषणा की। कंपनी यह निवेश ‘गूगल फॉर इंडिया डिजिटलीकरण कोष’ (Google For India Digitization Fund) के जरिये करेगी। भारतीय मूल के पिचाई ने ‘Google for India 2020’ कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कंपनी की यह घोषणा भारत के भविष्य और उसकी डिजिटल अर्थव्यवस्था में कंपनी के भरोसे को दिखा है। पिचाई ने कहा, ‘‘आज मैं ‘गूगल फॉर इंडिया डिजिटलीकरण कोष’ की घोषणा करते हुए रोमांचित महसूस कर रहा हूं। इस पहल के तहत हम अगले पांच से सात साल में भारत में 10 अरब डालर यानी 75,000 करोड़ रुपये का निवेश करेंगे।’’ Also Read - Realme 6i स्मार्टफोन 14 जुलाई को हो सकता है लॉन्च, इतनी हो सकती है कीमत
उन्होंने कहा कि हमारा निवेश भारत के डिजिटलीकरण के चार प्रमुख क्षेत्रों पर केन्द्रित होगा। इसमें हर भारतीय तक उसकी भाषा में सस्ती पहुंच और सूचनाओं को उपलब्ध कराना, भारत की जरूरत के मुताबिक नए उत्पाद और सेवाओं का निर्माण करना, कारोबारियों को डिजिटल बदलाव के लिए सशक्त करना और स्वास्थ्य, शिक्षा एवं कृषि जैसे क्षेत्रों में सामाजिक भलाई के लिए आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और प्रौद्योगिकी लाभ पहुंचाना शामिल है। Also Read - Redmi Note 9 स्मार्टफोन भारत में 20 जुलाई को लॉन्च होगा, ये होगी कीमत और खूबियां
10 लाख टीचर्स को ट्रेनिंग देगा गूगल
Google ने सेंटर बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (CBSE), स्किल एजुकेशन एंड ट्रेनिंग के साथ पार्टनशिप की है। इस पार्टनरशिप के साथ गूगल शिक्षकों और स्कूलों को डिजिटल के लिए ट्रेनिंग देगा। गूगल ने यह ऐलान Google for India 2020 इवेंट के दौरान की। गूगल ने बताया कि वह देश के 22,000 स्कूल के 10 लाख टीचर्स को ट्रेनिंग देगा। यह ट्रेनिंग ऑनलाइन और क्लास रूम टीजिंग के दौरान डिजिटलीकरण को लेकर की जाएगी जो कि इस साल के अंत तक आयोजित की जाएगी। स्कूल के टीजर्स को ट्रेनिंग देने के लिए गूगल ने 1 मिलियन डॉलर (करीब 7.51 करोड़ रुपये) का बजट बनाया है। Also Read - OnePlus 8 और OnePlus 8 Pro स्मार्टफोन की सेल आज, जानें कीमत और ऑफर्स
प्रधानमंत्री ने की सुंदर पिचाई से बात
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को गूगल के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) सुंदर पिचाई से बातचीत की और इस विश्वविख्यात कंपनी द्वारा शिक्षा, डिजिटल इंडिया और डिजिटल भुगतान को मजबूत करने के लिए किये जा रहे प्रयासों पर प्रसन्नता जताई। प्रधानमंत्री ने ट्वीट कर कहा, ‘‘आज सुबह मेरा सुंदर पिचाई से बहुत ही लाभदायक संवाद हुआ। हमारे बीच कई विषयों पर बातचीत हुई, विशेषकर भारतीय किसानों, युवाओं और उद्यमियों की जिंदगी में बदलाव लाने के लिए तकनीक की शक्ति का फायदा उठाने के संबंध में।’’ उन्होंने कहा कि बातचीत के दौरान कोविड-19 के मद्देनजर विकसित हो रही नई कार्य संस्कृति के अलावा खेल जैसे क्षेत्रों में इस महामारी के चलते पैदा हुई चुनौतियों के बारे में भी पिचाई से चर्चा हुई।
दोनों के बीच डेटा सुरक्षा और साइबर सुरक्षा के महत्व पर भी बातचीत हुई। प्रधानमंत्री ने एक अन्य ट्वीट में कहा, ‘‘गूगल द्वारा शिक्षा, डिजिटल इंडिया, डिजिटल भुगतान को और मजबूत करने सहित अन्य विभिन्न क्षत्रों में किये जा रहे प्रयासों को जानकर मुझे अति प्रसन्नता हुई।’’ भारतीय मूल के सुंदर पिचाई गूगल का सीईओ बनने से पहले कंपनी में सीनियर वाइस प्रेसीडेंट थे। चेन्नई में 1972 में जन्मे सुंदर पिचाई का मूल नाम पिचाई सुंदरराजन है, लेकिन उन्हें सुंदर पिचाई के नाम से जाना जाता है।