Google का सर्वर आज शाम के करीब 5:30 बजे डाउन हो गया। इसकी वजह से यूजर्स को Gmail, Youtube, Google Drive, Google Docs आदि एक्सेस करने में दिक्कत आ रही थी। Downdetector.com पर शाम के 5:30 बजे तक करीब 1 लाख से ज्यादा यूजर्स ने सर्वर एक्सेस करने में आ रही दिक्कत को रिपोर्ट किया है। वहीं, यूजर्स ने सोशल मीडिया हैंडल ट्विटर पर भी Google सर्वर में आ रही दिक्कत को रिपोर्ट किया है। Also Read - YouTube Rewind 2020 एडिशन हुआ कैंसिल, ये है वजह
ज्यादातर यूजर्स को Youtube, Gooogle Pay, Google Drive और Docs के फाइल एक्सेस करने में दिक्कत आ रही थी। इस दिक्कत की वजह से यूजर्स अपने Google क्लाउड पर स्टोर किए डाटा को एक्सेस नहीं कर पा रहे थे। Also Read - भारत में Youtube यूजर्स के लिए खुशखबरी, अब मोबाइल में भी स्ट्रीम कर सकेंगे Full HD वीडियो
सर्वर हुए अप
शाम के 5:30 बजे Google के सर्वर में आ रही दिक्कत शाम 6:15 बजे तक खत्म हो गई। करीब 45 मिनट तक सर्वर डाउन रहने के बाद अब अप हो गया है। Google की सर्विसेज अब एक्सेस की जा सकती है। हालांकि, इस आउटेज को लेकर अभी तक Google की तरफ से कोई बयान जारी नहीं किया गया है। ये आउटेज वर्ल्ड वाइज था या फिर एशिया पेसिफिक एवं अन्य रीजन में था ये भी अभी साफ नहीं है। Also Read - YouTube पर आया नया फीचर, एंड्रॉयड और आईओएस यूजर्स को मिलेगा फायदा
Google की सर्विस डाउन होने की वजह से दुनियाभर के करोड़ों यूजर्स प्रभावित हुए। Google के सभी प्लेटफॉर्म्स में ये आउटेज देखने को मिली। कई यूजर्स को Youtube एक्सेस करने में भी दिक्कत का सामना करना पड़ा। वहीं, Google Photos, Gmail, Play Store में भी ये आउटेज देखने को मिली। दुनियाभर के यूजर्स Google के सर्वर में आई दिक्कत को रिपोर्ट कर रहे हैं।
हालांकि, ये पहली बार नहीं है कि Google की सर्विस को एक्सेस करने में यूजर्स को दिक्कत आई हो। इस साल कई बार Gmail और Youtube में आउटेज देखने को मिली है। जिस तरह से Google की सभी सर्विसेज में ये आउटेज फिलहाल देखी जा रही है इसे इस साल का सबसे बड़ा आउटेज कहा जा सकता है। यूजर्स को मुख्य तौर पर Google प्लेटफॉर्म पर लॉग-इन करने में दिक्कत आ रही थी।