Google (गूगल) इंडिया ने एक नया फीचर रोलआउट किया है, जिसकी मदद से लोगों को भोजन ढूंढने और उनके शहरों में रैन बसेरों (नाइट शेल्टर्स) का पता लगाने में मदद मिलेगी। कोरोनावायरस कोविड-19 (Coronavirus COVID-19) के चलते भारत समेत ज्यादातर दुनिया के देशों में लॉकडाउन चल रहा है। आज ही भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश में लॉकडाउन की सीमा के बढ़ाकर 3 मई 2020 तक कर दिया है। ऐसे में लोगों को लिए ये फीचर बड़े काम का हो सकता है जिसमें फूड और नाइट शेल्टर्स को खोजने में मदद मिल सकती है। Also Read - लॉकडाउन का पालन सही से नहीं हुआ तो कोरोनावायरस का एक मरीज 30 दिनों में 406 लोगों को कर सकता है संक्रमित : ICMR
Working closely with @mygovindia, we are now surfacing locations of food shelters & night shelters on Google Maps, Search and Google Assistant, to help migrant workers & affected people across cities. Also Read - कोरोनावायरस के बावजूद इस यूनिवर्सिटी ने इनोवेशन तरीके से की ग्रेजुएशन सेरेमनी, देखें फोटो
Please help this reach those who need it most.@PMOIndia @GoI_MeitY @rsprasad pic.twitter.com/g9LwYfikrW
— Google India (@GoogleIndia) April 6, 2020
सर्च इंजन गूगल इसके लिए केंद्र और राज्य सरकारों के साथ मिलकर काम कर रही है, जिससे लोगों की मदद की जा सके। यह सुविधा स्मार्टफोन और KaiOS डिवाइसों पर उपलब्ध है। इसके साथ ही यह हिंदी में भी उपलब्ध है। सर्च इंजन के मुताबिक यह फीचर गूगल मैप्स, सर्च और गूगल असिस्टेंट के जरिए लोगों की मदद करेगा।
कैसे करें इस्तेमाल
इस फीचर का इस्तेमाल करने के लिए आपको अपने स्मार्टफोन में गूगल मैप्स (Google Maps) को डाउनलोड करना होगा। इसे आप प्ले स्टोर या ऐप स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं। इसमें आपको फूड शेल्टर और नाइट शेल्टर का ऑप्शन होम मेज पर मिल जाएगा।
आप यहां पर नेम, टाइमिंग और रेटिंग्स को भी चेक कर सकते हैं। इसके अलावा गूगल इंडिया ने गूगल असिस्टेंट हेल्पलाइन नंबर वोडाफोन और आइडिया कस्टमर के लिए जारी किया है, यह उन लोगों के लिए जो 2G और फीचर फोन का इस्तेमाल करते हैं और और उनके पास इंटरनेट का एक्सेस नहीं है।
गूगल इंडिया ने कहा है कि वोडाफोन आइडिया यूजर्स हेल्पलाइन नंबर 000-800-919-1000 पर कॉल करके फूड शेल्टर्स और नाइट शेल्टर्स के बारे में पूछ सकते हैं।
यह फैसिलिटी इंग्लिश और हिंदी दोनों में अवेलेबल है। गूगल अभी इस सर्विस को देश के 33 शहरों में दे रहा है। इन राज्यों में दिल्ली, अलीगढ़, भागलपुर जैसे कई राज्य शामिल हैं।