गूगल जल्द ही अपना किफायती स्मार्टफोन लॉन्च कर सकती है। पिछले साल लॉन्च हुए गूगल पिक्सल 3ए की तरह ही कंपनी Google Pixel 4a स्मार्टफोन भी जल्द ही लॉन्च कर सकती है। हाल में ही इस स्मार्टफोन को बेंचमार्क लिस्टिंग वेबसाइट गीकबेंच पर स्पॉट किया गया है। हालांकि स्मार्टफोन को Google Pixel 4a के नाम से स्पॉट नहीं किया गया है। इसे कोड नेम ‘Google sunfish’ से स्पॉट किया गया है। इस स्मार्टफोन से जुड़े किसी नए स्पेसिफिकेशन्स के बारे में जानकारी नहीं मिली है। इस फोन में 6 जीबी रैम और एक ऑक्टा-कोर प्रोसेसर मिलेगा। Also Read - Zoom और Google Meet को टक्कर देगा JioMeet, जल्द होगा ऑफिशियल लॉन्च
Google Pixel 4a स्मार्टफोन में क्या हो सकता है खास
गीकबेंच लिस्टिंग के मुताबिक ये स्मार्टफोन ‘Google sunfish’ के नाम से देखा गया है, जो एंड्रॉयड 10 और 6 जीबी रैम सपोर्ट के साथ आ सकता है। इस फोन में कंपनी octa-core Qualcomm प्रोसेसर दे सकती है, दो 1.80GHz की फ्रिक्वेंसी का होगा। लिस्टिंग के मुताबिक इस प्रोसेसर का सिंगल कोर 2,529 पॉइंट और मल्टी कोर स्कोर 6,366 पॉइंट है। यह लिस्टिंग 1 मई के मुताबिक है। हालांकि गूगल ने इस बात की पुष्टि नहीं की है, रिपोर्ट्स की मानें तो ‘sunfish’ कोड नेम पिक्सल 4ए का हो सकता है। Also Read - Earth Day 2020: गूगल ने Earth Day की 50वीं एनिवर्सरी पर बनाया डूडल
पिछली रिपोर्ट्स की बात करें तो इस स्मार्टफोन की तस्वीर और रिटेल बॉक्स पहले की लीक हो चुकी है, जो पिछले महीने सामने आई थी। लीक रिपोर्ट्स की मानें तो इस स्मार्टफोन में कंपनी क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 730 प्रोसेसर मिल सकता है, जो Adreno 618 जीपीयू के साथ आएगा। गीकबेंच की लिस्टिंग के मुताबिक इस डिवाइस में 6 जीबी रैम सपोर्ट मिल सकता है। पिक्सल 4ए स्मार्टफोन में 5.8 इंच का डिस्प्ले मिल सकता है, जो 1,080X2,340 पिक्सल रेज्यूलेशन का होगा। Also Read - गूगल ने कोरोवायरस के दौरान डूडल (Doodle) बनाकर फूड वर्कर्स को किया थैंक्यू
इस स्मार्टफोन में 3080 एमएएच की बैटरी मिल सकती है। इस अतिरिक्त कंपनी इस फोन में एक रियर कैमरा और एक फ्रंट कैमरा प्रदान कर सकती है। हाल में आई एक रिपोर्ट के मुताबिक, पिक्सल 4ए स्मार्टफोन 22 मई से बिक्री के लिए उपलब्ध हो सकता है। एक अन्य रिपोर्ट की मानें तो यह स्मार्टफोन 12.2 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मिल सकता है।
Story Timeline
You Might be Interested
57000
Buy Now